Palak Tiwari ने अपनी मां श्वेता को बताया 'देसी आंटी', बोलीं- पैसे खर्च करने पर देना पड़ता है जवाब

<p style="text-align: justify;"><strong>Palak Tiwari:</strong> टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग की सराहना की गई है. वहीं पलक अपनी हॉटनेस से इंस्टाग्राम पर चार चांद लगाए रहती हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी के बारे में खुलासा किया कि वो एक कूल मॉम होने के साथ ही देसी आंटी की तरह भी हैं. उन्हें अपनी मां से 20 रुपए लेने के लिए भी सोचना पड़ता है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उन्हें अपने पैसे खर्च करने के लिए भी मां से पूछना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैसे खर्च करने पर मम्मी को कम कीमत बताती हैं पलक</strong><br />कर्ली टेल्स से बातचीत में पलक तिवारी ने बताया कि उन्हें अपने पैसे खर्च करने के लिए भी मम्मी से ओटीपी पूछना पड़ता है और उनकी मम्मी पैसे खर्च करने के लिए मां से पूछना पड़ता है. उन्होंने बताया, 'अगर मैं कुछ भी शॉपिंग करती हैं तो उन्हें मम्मी को उसकी कम कीमत बतानी पड़ती है. वो कोई महंगी चीज लेती हैं तो मम्मी को उसकी कीमत 100 रुपए बताती हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देसी मॉम हैं श्वेता तिवारी</strong><br />पलक तिवारी ने मां श्वेता के बारे में बात करते हुए बताया, 'अगर मुझे अपने कार्ड से भी पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो ओटीपी मम्मी के पास जाता है. फिर मम्मी मुझे ओटीटी देने से पहले पूछती हैं 1000 रुपए कहां खर्च कर रही हो? पैसे पेड़ पर उगते हैं? उसके बाद 3 मिनट में मम्मी को राजी करती हूं तब तक ओटीपी एक्सपायर हो जाता है. फिर मां से दूसरा ओटीपी मांगना पड़ता है तब वो बोलती हैं शूट पर डिस्टर्ब मत करो.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मारती नहीं हैं मम्मी - पलक तिवारी</strong><br />पलक तिवारी ने मम्मी के बारे में बताया कि कि श्वेता तिवारी उन्हें गलती करने पर मारती नहीं हैं. बल्कि ऐसे &nbsp;लुक से देखती हैं कि इंसान कांप जाए. उन्होंने कहा, 'गलती करने पर मम्मी मारती नहीं हैं, बल्कि वो ऐसे लुक से देखती हैं कि इंसान कांप जाता है. मैं उन्हें देखकर बोल देती हूं अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Cannes 2023: घूंघट ओढ़े रेड कार्पेट पर पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, कान्स में ऐसा लुक आपने कभी नहीं देखा होगा" href="https://ift.tt/LRUeZE1" target="_self">Cannes 2023: घूंघट ओढ़े रेड कार्पेट पर पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, कान्स में ऐसा लुक आपने कभी नहीं देखा होगा</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/DPnBC5j

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post