Karan-Drisha क शद म नह पहच थ हम मलन क परवर अब बआ ईश न ऐस द नयल वड कपल क बधई

<p style="text-align: justify;"><strong>Esha Deol Congratulates Karan-Drisha:</strong> धर्मेंद्र के (Dharmendra) पोते करण देओल ने 18 जून को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी की थी. उसी दिन शाम को उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. हालांकि शादी और रिसेप्शन दोनों से ही हेमा मालिनी (Hema Malini) &nbsp;का परिवार गायब था. सोशल मीडिया पर कई लोग इस बारे में बात करते हुए भी नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईशा ने करण-द्रिशा को दी बधाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण और द्रिशा को शादी की बधाई दी है.उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ''करण और द्रिशा आपको बधाई हो. आप हमेशा साथ रहें और खुश रहें. बहुत सारा प्यार.''</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/fSWjUvk" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों परिवार एक-दूसरे से रहते हैं दूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. उस समय वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थे. प्रकाश कौर और उनके चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल हैं. हालांकि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार हो गया. साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. हेमा मालिनी ने दो बेटियों ईशा देओल और आहना देओल को जन्म दिया.</p> <p style="text-align: justify;">धर्मेंद्र का पहला और दूसरा परिवार एक-दूसरे से दूर रहना ही पसंद करता है. दोनों एक-दूसरे के किसी फंक्शन में हिस्सा नहीं लेते. ईशा और आहना की शादी में भी धर्मेंद्र के पहले परिवार से कोई नहीं पहुंचा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैंने उनसे उनका पहला परिवार नहीं छीना</strong></p> <p style="text-align: justify;">हेमा मालिनी ने 2019 में डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में कहा था- ''जब मैंने पहली बार धरम जी को देखा, मैं समझ गई कि ये मेरे हैं. मैं उनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती थी. मैं यह भी चाहती थी कि इस शादी से किसी को दुख न पहुंचे. उनकी पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में मैंने कभी दखलअंदाजी नहीं की. मैंने उनसे शादी की, लेकिन मैंने उनसे उनका पहला परिवार नहीं छीना.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Ao8fjGx Dahiya को 'टीवी एक्टर' का टैग देकर फिल्मोंं से कर दिया जाता था रिजेक्ट, बोले- '3-4 साल घर बैठने की दी जाती थी सलाह'</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/to4x8pu

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post