Vivek Shauq Birthday: अपन अदज स लग क गदगद दत थ ववक वजन घटन क जद पड जदग पर भर

<p><strong>Vivek Shauq Unknown Facts:&nbsp;</strong>बॉलीवुड में लीड एक्टर ही फिल्मों की जान नहीं होते, बल्कि कई बार कॉमेडियन ही कहानी में दम डाल देते हैं. कुछ ऐसा ही विवेक शौक का भी था, जिनका जन्म 21 जून 1963 के दिन पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. बता दें कि फिल्म गदर में तारा सिंह यानी सनी देओल के दोस्त बने विवेक मशहूर लेखक और सिंगर भी थे. आज विवेक की बर्थ एनिवर्सरी है तो आइए हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्से बता रहे हैं.&nbsp;</p> <p><strong>ऐसा रहा विवेक का करियर</strong></p> <p>विवेक जब 17 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था. वहीं, कुछ समय बाद उनकी मां भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं. बता दें कि विवेक की पढ़ाई लिखाई इंडो-स्विस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर थिएटर और टीवी की दुनिया से किया था. सबसे पहले वह जसपाल भट्टी के साथ दूरदर्शन पर उल्टा पुल्टा और फ्लॉप शो में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान पंजाबी और हिंदी फिल्मों पर केंद्रित कर लिया.&nbsp;</p> <p><strong>इस फिल्म से बॉलीवुड में रखा कदम</strong></p> <p>विवेक ने साल 1998 में फिल्म बरसात की रात से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें शोहरत फिल्म गदर एक प्रेम कथा से मिली, जिसमें उन्होंने सनी देओल के दोस्त का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने देल्ही हाइट्स, ऐतराज, 36 चाइना टाउन, हम को दीवाना कर गए, असा नु मान वतना दा, दिल है तुम्हारा, मिनी पंजाब और नालायक आदि फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं.&nbsp;</p> <p><strong>यह गलती पड़ी जिंदगी पर भारी</strong></p> <p>बता दें कि विवेक पर्दे पर स्लिम और फिट दिखना चाहते थे. इसके लिए उन्होने कड़ी मेहनत भी की थी. इसी कड़ी में उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए तीन जनवरी 2011 के दिन लिपोसक्शन सर्जरी कराई, लेकिन सर्जरी के दो घंटे बाद ही उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई. कुछ देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद वह कोमा में चले गए और सात दिन बाद यानी 10 जनवरी 2011 के दिन उनका निधन हो गया.</p> <p><a href="https://ift.tt/e6G3Awk Lagoo Birth Anniversary: एक्टिंग के लिए रीमा लागू ने छोड़ दी थी पढ़ाई, जूही और सलमान कहते थे 'मां'</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/mJK9rjN

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post