Adipurush के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्ट ओम राउत ने किया पहला ट्वीट, बचपन की यादें की ताजा

<p style="text-align: justify;"><strong>Om Raut Tweet:</strong> प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म की बहुत आलोचना हुई है. इतना ही नहीं इसके डायरेक्टर ओम राउत और पूरी स्टारकास्ट को ट्रोल किया गया था. फिल्म के फ्लॉप होने के पर ओम राउत ने अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है. आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद ओम राउत ने अब ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ओम राउत ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह इस समय गोवा में हैं और एक मंदिर के दर्शन किए.</p> <p style="text-align: justify;">ओम राउत गोवा में दो मंदिर गए थे जिसकी उन्होंने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और अपने बचपन के दिनों को याद किया है. फोटो में ओम स्माइल करते हुए मंदिर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओम ने शेयर किया ट्वीट</strong><br />ओम राउत ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- श्री मंगेशी मंदिर और श्री शांतादुर्गा मंदिर के दर्शन पाकर मैं अक्सर अपने बचपन की स्मृतियों के पास पहुंच जाता हूं। यह दोनो पवित्र स्थान मुझे मेरे जड़ों से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मैं इन मंदिरों से आशीर्वाद लेने के लिए भी सदैव तत्प्रयासशील रहता हूं. ओम का ये ट्वीट वायरल हो रहा है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">श्री मंगेशी मंदिर और श्री शांतादुर्गा मंदिर के दर्शन पाकर मैं अक्सर अपने बचपन की स्मृतियों के पास पहुंच जाता हूं। यह दोनो पवित्र स्थान मुझे मेरे जड़ों से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं इन मंदिरों से आशीर्वाद लेने के लिए भी सदैव तत्प्रयासशील रहता हूँ। <a href="https://t.co/ZfoCX22Sdw">pic.twitter.com/ZfoCX22Sdw</a></p> &mdash; Om Raut (@omraut) <a href="https://twitter.com/omraut/status/1683454724157341697?ref_src=twsrc%5Etfw">July 24, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">ओम ने आदिपुरुष की रिलीज के बाद से ट्विटर से दूरी बना ली थी. इस फिल्म की बात करें तो ये 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये रामायण पर आधारित थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आदिपुरुष की बात करें तो ये जब से रिलीज हुई है तब से अब तक आलोचना का ही सामना कर रही है. फिल्म में हनुमान और रावण के डायलॉग्स से लोग बहुत ही निराश हुए हैं. इतना ही नहीं मेकर्स को रिलीज के बाद हनुमान के डायलॉग्स भी बदलने पड़े थे. कपड़ा तेरे बाप का डायलॉग को लोगों की डिमांड पर बदला गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: -<a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/the-kapil-sharma-show-archana-puran-singh-gave-a-befitting-reply-to-user-who-made-fun-of-her-looks-2459753">&lsquo;महिला कम, मर्द ज्यादा लगती हो&rsquo;...कमेंट पढ़कर भड़कीं Archana Puran Singh, यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/ZcUVrQI

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post