<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt Box Office Collection:</strong> आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आलिया ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी पिछली रिलीज कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं. हालांकि कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं. इस बीच आलिया ने बेटी के जन्म के बाद कुछ टाइम स्क्रीन से ब्रेक लिया था लेकिन अब एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से कमबैक किया है. फिल्म मे वे रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस पसंद कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ओपनिंग ठीक रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म 2023 की अब तक रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में 5वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है. चलिये यहां जानते हैं आलिया की पिछली रिलीज हुई फिल्मों का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रह्मास्त्र- </strong><strong>पार्ट 1 शिवा:-</strong> आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 सिनेमाघरों में 9 सितंबर 2022 को रिलीज गुई थी. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और ये साल 2022 की ब्लॉक बस्टर फिल्म थी. आलिया की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार 36 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरआरआर:-</strong> आरआरआर ग्लोबली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म के गाने नातू-नातू ने ऑस्कर भी जीता था. आलिया की इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 20.7 करोड़ रुपयों का शानदार बिजनेस किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गंगूबाई काठियावाड़ी-</strong> आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. ये फिल्म 25 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी. आलिया भट्ट की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 10.50 करोड़ का कारोबार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कलंक-</strong> 17 अप्रैल 2019 को मल्टीस्टारर फिल्म कलंक रिलीज हुई था. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो इसने 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गली बॉय</strong>- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी गली बॉय में नजर आई थी. आलिया की इस फिल्म ने अपने पहले दिन 19.40 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. ट</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजी-</strong> आलिया भट्ट स्टारर राजी को काफी पसंद किया गया था. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बनी इस फिल्म में आलिया ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया था. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बद्रीनाथ की दुल्हनियां-</strong> 2017 में आई बद्रीनाथ की दुल्हनियां भी आलिया भट्ट की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन डबल डिजीट में कमाई की थी और 12.25 करोड़ रुपये कमाई थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डियर जिंदगी-</strong> आलिया भटट् के लीड रोल वाली फिल्म डियर जिंदगी साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में भी आलिया की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने 8.75 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/258SCBs Jalota Birthday: तीन-तीन शादी के बाद भी इश्क फरमाते नजर आए अनूप जलोटा, 37 साल छोटी लड़की से लड़ाए थे प्यार के पेंच</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from bollywood https://ift.tt/ptgodi2
from bollywood https://ift.tt/ptgodi2
Tags
Bollywood gupsub