<p style="text-align: justify;"><strong>Dhanush Unknown Facts:</strong> साउथ के दिग्गज कलाकारों की बात हो और एक्टर धनुष का जिक्र न हो, ऐसा होना लाजिमी नहीं है. 28 जुलाई 1983 के दिन तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. साउथ सिनेमा में धनुष ने पहली ही फिल्म से जमकर नाम कमाया, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें फिल्म ‘रांझणा’ से शोहरत मिली. बर्थडे स्पेशल में हम आपको धनुष की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिंग करना ही नहीं चाहते थे धनुष</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपनी डायलॉग डिलीवरी से फैंस का दिल जीतने में माहिर धनुष तो एक्टिंग की दुनिया में कभी कदम ही नहीं रखना चाहते थे. असल जिंदगी में वह खाना बनाना पसंद करते हैं. वह अपनी इसी हॉबी को प्रोफेशन में बदलना चाहते थे, लेकिन घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे. दरअसल, धनुष का जन्म निर्देशकों के परिवार में हुआ था, जिसके चलते उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया. उन्होंने साल 2002 में अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ से बतौर अभिनेता अपने सफर की शुरुआत की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>म्यूजिक में भी माहिर हैं धनुष</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. उन्होंने फिल्मी दुनिया के लिए अपना नाम धनुष रखा था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग के अलावा धनुष को संगीत में भी काफी रुचि है. उन्होंने अपना पहला गाना कोलावरी डी महज छह मिनट में लिख दिया था और यह गाना सिर्फ 35 मिनट में रिकॉर्ड हो गया था. साल 2011 के दौरान रिलीज हुए इस गाने को उस वक्त देश में सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ऑटो ड्राइवर' कहकर लोग उड़ाते थे मजाक</strong></p> <p style="text-align: justify;">धनुष ने बताया कि लुक्स के चलते लोग उनका मजाक उड़ाते थे. इसका खुलासा खुद धनुष ने किया था. उन्होंने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ बातचीत में बताया था कि जब वह साल 2003 के दौरान फिल्म 'कादल कोंडन' की शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. उस दौरान लोग उन्हें ऑटो ड्राइवर कहते थे और उनका मजाक उड़ाते थे. साथ ही, उनकी बॉडी शेमिंग भी की जाती थी. हालांकि, धनुष ने कभी हार नहीं मानी और अपनी दमदार अदाकारी के दम पर मुकाम हासिल किया.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/vhUaict Dhawan की 'बवाल' को लेकर मचा विवाद, इस संगठन ने प्राइम वीडियो से की रोक लगाने की मांग</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/Wu4dire
from bollywood https://ift.tt/Wu4dire
Tags
Bollywood gupsub