<p style="text-align: justify;"><strong>Gadar 2 Director Anil Sharma:</strong> बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में सुपरहिट फिल्म गदर 2 और द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जो सुर्खियों में बना हुआ है. कई सेलेब्स ने उनके स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है. अब इस लिस्ट में गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी शामिल हो गए हैं. अनिल ने नसीरुद्दीन शाह से एक बार गदर 2 देखने की विनती की है.</p> <p style="text-align: justify;">अनिल शर्मा ने आजतक को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह के स्टेटमेंट के बारे में बात की. उन्होंने कहा- गदर 2 किसी देश या कम्यूनिटी के खिलाफ नहीं है. गदर और गदर 2 दोनों ही फिल्में देशभक्ति से भरी हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बदल लेंगे स्टेटमेंट </strong><br />अनिल शर्मा ने आगे कहा- गदर एक प्रॉपर मसाला फिल्म है जिसे लोग सालों से देखते आ रहे हैं. डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें विश्वास है जब नसीरुद्दीन शाह एक बार फिल्म देख लेंगे तो अपना स्टेटमेंट बदल लेंगे. हालांकि अनिल को अभी भी लगता है कि नसीरुद्दीन इस तरह की चीजें नहीं कह सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नसीरुद्दीन की तारीफ की</strong><br />अनिल ने आगे कहा- वह नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग के फैन रहे हैं. मैंने हमेशा फिल्में मसाला के उद्देश्य से बनाई हैं ना कि किसी पॉलिटिकल प्रौपेगेंडा की वजह से. नसीर साहब को खुद इस बारे में पता है.</p> <p style="text-align: justify;">नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जितनी jingoist फिल्में होंगी उतने ही पॉपुलर आप बनेंगे और ये ही इस देश में चल रहा है. लोग जो कर रहे हैं वो बहुत नुकसानदायक है. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी और गदर 2 नहीं देखी है लेकिन उन्हें पता है कि ये किस बारे में है. </p> <p style="text-align: justify;">गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म अब तक 516 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का अगला लक्ष्य 550 करोड़ का आंकड़ा पार करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/gauahar-khan-share-video-of-her-four-months-postpartum-workout-routine-2493795">डिलीवरी के चार महीने बाद ही कैसे इतनी फिट हो गईं Gauahar Khan, क्या है एक्ट्रेस के वेटलॉस का सीक्रेट, न्यू मॉम ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/pAvqaSX
from bollywood https://ift.tt/pAvqaSX
Tags
Bollywood gupsub