<p style="text-align: justify;"><strong>Samantha Ruth Prabhu Instagram:</strong> नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर साल 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था. साउथ के इस कपल के अलग होने के बारे में जानकर हर कोई परेशान भी हो गया था. सामंथा ने बताया था कि उनके और नागा के बीच चीजें अच्छे मोड़ पर खत्म नहीं हुई हैं. तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद सामंथा ने नागा के साथ सारी तस्वीरों को आर्काइव कर दिया था. अब सामंथा ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद सभी को लग रहा है कि इस कपल के बीच सब ठीक हो रहा है. सामंथा ने नागा के साथ अपनी कई तस्वीरों को अनआर्काइव कर दिया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज को अनआर्काइव किया है. शादी की एक फोटो सामंथा ने नागा के बर्थडे पर पोस्ट की थी जिसमें वह नागा को किस करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को एक बार दोबारा देखने के बाद फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामंथा ने इस तरह किया था बर्थडे विश</strong><br />सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- हैप्पी बर्थडे मेरे सबकुछ. मैं विश नहीं मांगती, मैं रोजाना प्रार्थना करती हूं भगवान आपको सबकुछ दें जो आप चाहते हो. आई यू फॉरएवर. सामंथा ने ये पोस्ट साल 2017 में नागा के बर्थडे पर शेयर किया था.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://ift.tt/kCEdAhy> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस ने किए कमेंट</strong><br />सामंथा के इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा- सच्चे प्यार की आदत होती है कि वो वापस आता है. वहीं दूसरे ने लिखा- इस पोस्ट को दोबारा देखकर अच्छा लगा.</p> <p style="text-align: justify;">बीते साल नागा चैतन्य ने अपने और सामंथा के अलग होने के बाद चुप रहने के पीछे की वजह बताई थी. ईटाइम्स ले खास बातचीत में नागा ने कहा था- हम दोनों जो भी कहना चाहते थे, हम दोनों ने उसे लेकर एक बयान दिया. वैसे भी मैंने हमेशा अपने निजी जीवन के साथ यही किया है. जो चीजें मुझे लगता है कि साझा करना और सामने रखना जरूरी है, मैं मीडिया को उसके बारे में सूचित करता हूं, चाहे वह अच्छी हो या बुरी. मैं बाहर आता हूं, एक बयान के जरिए लोगों को इसके बारे में बताता हूं और बस इतना ही. हमारे मामले में, सामंथा आगे बढ़ गई है, मैं आगे बढ़ गया हूं और मुझे दुनिया को इसके बारे में इससे ज्यादा बताने की जरूरत महसूस नहीं होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/7MpR6lq Wedding: मुंबई में सजा Parineeti का घर तो दिल्ली में रोशन हुआ Raghav का बंगला, कपल की मेहंदी से लेकर चूड़ा और शादी की रस्में कब और कहां होगी? यहां जानिए</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/xUEvAiI
from bollywood https://ift.tt/xUEvAiI
Tags
Bollywood gupsub