Mira Nair Birthday: दुनिया से 'पंगा' लेने में माहिर हैं मीरा नायर, अपनी हर फिल्म से लगा देती हैं 'फायर'

<p style="text-align: justify;"><strong>Mira Nair Unknown Facts:</strong> 15 अक्टूबर 1957 के दिन उड़ीसा (अब ओडिशा) के राउरकेला में जन्मीं मीरा नायर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह उन फिल्म निर्माताओं में शुमार हैं, जिनकी हर फिल्म ने सुर्खियां बटोरी हैं. साथ ही, अपनी फिल्मों के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मीरा नायर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे गुजरा मीरा का बचपन<br /></strong>मीरा के पिता अमृत लाल नायर इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विज में अधिकारी रहे तो मां परवीन नायर सोशल वर्कर हैं. मीरा नायर की पढ़ाई लिखाई शिमला के लोरेटो कॉन्वेंट में हुई. वहीं, दिल्ली के मिरांडा हाउस से उन्होंने ग्रैजुएशन किया. जब मीरा महज 19 साल की थीं, उस वक्त उन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मीरा ने कीं दो शादी<br /></strong>मीरा नायर ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी की. उनकी पहली शादी मिच एपस्टीन से हुई थी. दोनों की मुलाकात हार्वर्ड&nbsp;यूनिवर्सिटी में 1977 के दौरान फोटोग्राफी की क्लासेज के दौरान हुई थी. हालांकि, 1987 के दौरान उनका तलाक हो गया था. इसके बाद 1988 में मीरा नायर ने भारत-युगांडा के राजनीतिक वैज्ञानिक महमूद ममदानी से शादी रचाई. दोनों का एक बेटा जोहरान ममदानी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर फिल्म से हासिल कीं सुर्खियां<br /></strong>आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मीरा नायर ने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वे सभी चर्चा का विषय रहीं. कहानी को अलग अंदाज में पेश करने की उनकी प्रतिभा दर्शकों को खींचती है. उन्होंने अब तक &lsquo;कामसूत्र&rsquo;, &lsquo;सलाम बॉम्बे&rsquo;, &lsquo;मिससिप्पी मसाला&rsquo; और &lsquo;द नेमसेक&rsquo; &lsquo;मानसून वेडिंग&rsquo;, &lsquo;वैनिटी फेयर&rsquo; &nbsp;&lsquo;पंगा&rsquo; जैसी मूवीज बनाईं और अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधूरा रह गया यह सपना<br /></strong>बता दें कि मीरा नायर ने अपनी तमाम ख्वाहिशें पूरी की हैं, लेकिन उनका एक सपना आज तक अधूरा है. दरअसल, वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप के साथ ड्रीम प्रोजेक्ट बनाना चाहती थीं. इस फिल्म का नाम शांताराम था, जो एक नॉवेल पर बेस्ड थी. इस फिल्म को लेकर 2008 के दौरान बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन कभी हड़ताल तो कभी दूसरी वजह से यह फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई और ठंडे बस्ते में चली गई.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/arHKJu4 Box Office Collection Day 38: वीकेंड पर 'जवान' ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई! 38वें दिन तोड़ा Pathan और Gadar 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/EXhKynP

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post