<p style="text-align: justify;"><strong>Rekha Birthday:</strong> अपने 40 साल के करियर में, बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने 180 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. रेखा 69 साल की उम्र में भी ह 40 साल की ही लगती हैं. लेकिन रेखा हमेशा से इतनी खूबसूरत नहीं थीं. अपनी फिल्मों की सफलता के बावजूद, अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अक्सर उनके लुक के कारण नजरअंदाज किया जाता था. यहां तक कि उन्हें मोटी और भद्दी भी कहा जाता था. एक इंटरव्यू में खुद रेखा ने ये खुलासा किया था कि उनके करियर के शुरुआती दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे और उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था.यहां तक कि उनके सांवले रंग को लेकर भी ताने कसे गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेखा वजन कम करने के लिए रहती थीं भूखी</strong><br /> दरअसल सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलासा किया था कि उनके वजन की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि इसके बाद उन्होंने अपने लुक्स पर काम करने का फैसला कर लिया था और इसके चलते उन्होने गलत तरीका तक अपना लिया था. रेखा ने बताया था कि अपने लुक्स को निखारने के लिए वे महीनों तक इलायची दूध और पॉपकॉर्न डाइट पर ही रहीं. उन्होंने कहा था कि परफेक्ट बॉडी पाने की चाह में भूखी रहती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेखा को जंकफूड छोड़ने में लगे थे ढाई साल</strong><br />रेखा ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया था कि वास्तव में जंक फूड और चॉकलेट से छुटकारा पाने में उन्हें ढाई साल लग गए थे. क्योंकि ये उनके फेवरेट थे. रेखा ने बताया कि 1978 में फिल्म ‘घर’ रिलीज हुई, तब तक लोगों को उनकी बदली काया देखकर लगा कि ये सब रातोंरात हुआ है, लेकिन ये रातों-रात नहीं हुआ था इसमें मुझे लगभग ढाई साल लगे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>180 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं रेखा</strong> <br />बता दें कि कि रेखा (Rekha) का असली नाम भानूरेखा गणेशन हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. साल 1958 में रेखा ने फिल्म Inti Guttu में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 180 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उन्होंने एक से एक बढ़कर एक हिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong> -<a href="https://ift.tt/joS7u14 के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ा ड्रिंक करना और नॉनवेज खाना! राम के किरदार के लिए करेंगे त्याग</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/Re9i2xb
from bollywood https://ift.tt/Re9i2xb
Tags
Bollywood gupsub