<p><strong>Deadpool & Wolverine Box Office Collection Day 1:</strong> रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की रिलीज का पूरी दुनिया में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म का भारत में भी काफी बज था. वहीं ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दी है और इसे वर्ल्डवाइड ही नहीं भारत में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने भारत में बंपर ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?</p> <p><strong>‘</strong><strong>डेडपूल एंड वूल्वरिन’</strong> <strong>ने भारत में पहले दिन कितन किया कलेक्शन?</strong> <br />‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का क्रेज रिलीज से पहले ही पूरी दुनिया ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस के भी सिर चढ गया था. बता दें कि भारत में मार्वल फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा है. एवेंजर्स: एंडगेम, ब्लैक विडो और स्पाइडर-मैन: नो वे होम जैसी सुपरहीरो फिल्में पहले बेहद सफल रह चुकी हैं. वहीं फैंस अब रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन को बड़े पर्दे पर एक साथ आते और एक साथ एक मिशन पर जाते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी के साथ फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत हुई है</p> <p>दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने पहले दिन की प्री-बुकिंग सेल में ही लगभग 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद मार्वल सुपरहीरो फ़िल्म उम्मीदों पर खरी उतरी और इसने बंपर ओपनिंग की है. वहीं अब फिल्म के भारत में रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.</p> <ul> <li>सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 21.5 करोड़ से ओपनिंग की है.</li> <li>इसमें फिल्म ने इंग्लिश लैंग्वेज में 11.7 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़, तेलुगु में 1.2 करोड़ और तमिल भाषा में 1.1 करोड़ की कमाई की है.</li> <li>हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है.</li> </ul> <p><strong>वीकेंड पर बंपर कमाई करेगी ‘</strong><strong>डेडपूल एंड वूल्वरिन’</strong><br />ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स की फ़िल्म को काफी पॉजिटिव रिवूय मिला है. फिल्म के शानदार वर्ड-ऑफ़-माउथ की वजह से पहले दिन इसे काफी फ़ुटफॉल मिला. फिल्म की शुरुआत काफी दमदार हुई है. वहीं वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और मौजूदा स्पीड को देखते हुए ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के शनिवार यानी आज 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है.</p> <p>वहीं फिल्म के लिए कमाई करने का रास्ता भी साफ है. दरअसल हॉलीवुड फिल्मों के मामले में ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के लिए कोई कंप्टीशन नही है. वहीं भारतीय फिल्मों में केवल कल्कि 2898 AD ही दर्शकों की संख्या के मामले में कंप्टीशन कर रही है, जबकि सरफिरा, इंडियन 2 और बैड न्यूज़ काफी पीछे हैं.</p> <p><strong>‘</strong><strong>डेडपूल एंड वूल्वरिन’</strong><strong> स्टार कास्ट<br /></strong>शॉन लेवी द्वारा निर्देशित, ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ में ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स के अलावा एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गम्स, आरोन स्टैनफोर्ड और मैथ्यू मैकफैडेन ने भी अहम रोल प्ले किया है.ये फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म है और डेडपूल (2016) और डेडपूल 2 (2018) की तीसरी इंस्टॉलमेंट है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/jUFZxaS Newz Box Office Collection Day 8: धीमी पड़ी ‘बैड न्यूज़’ की कमाई की रफ्तार, 8वें दिन किया अब तक का सबसे कम कारोबार</strong></a></p> <p> </p> <p> </p>
from जब अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक रेखा को जड़ दिए कई थप्पड़, वजह बनी थी ईरान की खूबसूरत डांसर https://ift.tt/Db0AKcE
from जब अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक रेखा को जड़ दिए कई थप्पड़, वजह बनी थी ईरान की खूबसूरत डांसर https://ift.tt/Db0AKcE
Tags
Bollywood gupsub