<p style="text-align: justify;"><strong>Deadpool & Wolverine Box Office Collection Day 2: </strong>मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' इंडिया में छा गई है. इस फिल्म के जरिए मार्वल यूनिवर्स ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है. 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई ये फिल्म थिएटर्स में खूब नोट बटोर रही है. इतना ही नहीं, कलेक्शन के मामले में 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' भारतीयों फिल्मों को भी मात दे रही है.</p> <p style="text-align: justify;">सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन के कलेक्शन के साथ 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' साल 2024 बेस्ट ओपनर बन गई. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. वहीं अब दूसरे दिन 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' की कमाई में इजाफा हुआ है और इसने 22.50 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन फिल्मों को दी मात<br /></strong>'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने सिर्फ दो दिन में भारत में 43.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. अपने पहले शनिवार की कमाई में फिल्म ने कई भारतीय फिल्मों को मात दे दी है. इनमें 'कल्कि 2898 एडी', 'बैड न्यूज' और 'रायन' शामिल है. बता दें कि शनिवार को 'कल्कि 2898 एडी' ने 2.75 करोड़ (31वां दिन), 'बैड न्यूज' ने 3.25 करोड़ (9वां दिन) और 'रायन' ने 13.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 अरब से ज्यादा बजट में बनी 'डेडपूल एंड वूल्वरिन'<br /></strong>'डेडपूल एंड वूल्वरिन' चार भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 16 अरब से ज्यादा है. शॉन लेवी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को मार्वल स्टूडियोज, 21 लैप्स एंटरटेनमेंट और मैक्सिमम एफर्ट के बैनर तले बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म की स्टार कास्ट<br /></strong>डेडपूल और वूल्वरिन के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन लीड रोल में हैं. वहीं एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ranbir-kapoor-revealed-he-did-not-cried-when-father-rishi-kapoor-passed-away-said-i-feel-guilty-2747519">ऋषि कपूर के निधन पर क्यों नहीं रोए थे बेटे रणबीर कपूर? पिता संग रिश्ते पर बोले- 'मुझे पछतावा है...'</a></strong></p>
from Salman Khan का रुतबा फिर से होगा कायम, इन फिल्मों के सहारे भाईजान करेंगे जबरदस्त वापसी, लिस्ट में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं शामिल https://ift.tt/50e9jlu
from Salman Khan का रुतबा फिर से होगा कायम, इन फिल्मों के सहारे भाईजान करेंगे जबरदस्त वापसी, लिस्ट में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं शामिल https://ift.tt/50e9jlu
Tags
Bollywood gupsub