मुंबई में हिट थी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं तक की लग जाती थी भीड़

<p style="text-align: justify;"><strong>Baba Siddique Iftaar Party: </strong>महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिवंगत नेता की मौत से राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक में शोक माहौल है. राजनीति की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से भी अच्छा कनेक्शन रहा. वे हर साल मुंबई में एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी होस्ट करते थे जिसमें नेताओं और फिल्मी सितारों का तांता लग जाता था.</p> <p style="text-align: justify;">बाबा सिद्दीकी को मुंबई में ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आइकन कहा जाता था. उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड सितारे और राजनेताओं के अलावा अलग-अलग फील्ड की दिग्गज हस्तियां भी शिरकत करती थीं. टीवी सितारों से लेकर कॉमेडियन तक उनकी इस शाही दावत का हिस्सा हुआ करते थे. इस इफ्तार पार्टी को बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ मिलकर होस्ट किया करते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/ZzSe9au" /><br /><img src="https://ift.tt/83QUsKE" /><br /><img src="https://ift.tt/aJLzANK" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सेलेब्स की भीड़<br /></strong>बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/dzr95Y3" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a>, सलमान खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा, <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/W3MNecY" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> समेत अनगिनत दिग्गज सितारे शामिल होते रहे हैं. बाबा सिद्दीकी ने आखिरी बार 24 मार्च 2024 को शानदार इफ्तार पार्टी होस्ट की थी. इसमें ना सिर्फ फिल्मी स्टार्स बल्कि छोटे पर्दे के कलाकारों जैसे हिना खान, गौहर खान, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, मोनालिसा, अली गोनी और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने शिरकत की थी.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/pC5iuKI" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या<br /></strong>एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन अनजान लोगों ने उनपर गोलियां बरसा दीं जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर सुनते ही राजनेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियां लीलावती अस्पताल पहुंचने लगीं. सलमान खान, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे इस मुश्किल घड़ी में बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ नजर आए.</p> <div class="tw-target-rmn tw-ta-container F0azHf tw-nfl" style="text-align: justify;"><strong>आज बाबा सिद्दीकी को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक</strong></div> <div class="tw-target-rmn tw-ta-container F0azHf tw-nfl" style="text-align: justify;">बाबा सिद्दीकी के शव को रविवार सुबह (13 अक्टूबर) को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया. आज शाम 7 बजे उनकी जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.</div> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/baba-siddique-shot-dead-in-mumbai-shilpa-shetty-seen-crying-in-car-watch-video-2802501">बाबा सिद्दीकी की हत्या से गहरे सदमे में शिल्पा शेट्टी, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो</a></strong></p>

from बाबा सिद्दीकी की हत्या: जब सलमान खान और शाहरुख खान में हुई थी लड़ाई, NCP नेता ने कराई थी सुलह https://ift.tt/JL9qBk7

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post