खुद को स्ट्रगलर मानते थे Hrithik Roshan, को-एक्ट्रेस ने सुनाई सुपरस्टार बनने से पहले की मुलाकात की पूरी कहानी

<p style="text-align: justify;"><strong>Hrithik Roshan New:</strong> अपनी पहली ही फिल्म कहो ना प्यार से ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपने पारी की शानदार शुरुआत की थी. फिल्म ना सिर्फ चर्चा में रही बल्कि इस फिल्म ने ऋतिक रोशन को रातों रात स्टार बना दिया, खूब कमाई भी की. हालांकि, इसके बाद ऋतिक रोशन की कुछ फिल्में बुरी तरप फ्लॉप भी हुई थीं. पर आपको पता है? डेब्यू से पहले ऋतिक रोशन खुद को बतौर स्ट्रगलर ही दूसरे से इंट्रोड्यूस करते थे. इस बात का खुलासा खुद उनकी एक को-एक्ट्रेस ने किया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि 2000 में ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार आई थी. फिल्म में उनके डांस, सॉन्ग ने तहलका मचा दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिशन कश्मीर की को एक्ट्रेस का क्या कहना है</strong><br />मिशन कश्मीर में ऋतिक रोशन की फॉस्टर मां को रोल प्ले करने वाली सोनाली कुलकर्णी ने एक्टर को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत की है. सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान सोनाली ने कहा कि हम दोनों मिशन कश्मीर में साथ थे. इस फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों मिले थे. उस वक्त उनकी फिल्म कहो ना प्यार बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई थी.</p> <p style="text-align: justify;">सोनाली ने बताया कि मुलाकात के दौरान ऋतिक रोशन ने खुद को राकेश रोशन का बेटा और एक स्ट्रग्लर बताया था. बता दें कि ऋतिक खुद फिल्मी बैकग्राउंड रखने वाली फैमिली से आते हैं. उनके पिता राकेश रोशन ना सिर्फ एक बड़े एक्टर रहे हैं बल्कि फिल्म मेकर-निर्देशक के तौर पर भी उनका जवाब नहीं है. उनके चाचा राजेश रोशन मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे मिले थे ऋतिक रोशन पहली बार?</strong><br />सोनाली ने कहा- मेरे ऑडिशन डेट पर मैं पहली बार ऋतिक रोशन से मिली थी. इस दौरान उन्होंने कहा था- हाय, मैं ऋतिक रोशन, मैं राकेश रोशन का बेटा हूं. मैं एक स्ट्रग्लर हूं. उस वक्त उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार के लिए काम शुरू ही किया था. मैंने रिप्लाई में कहा था- हाय, मैं सोनाली कुलकर्णी, बीजी कुलकर्णी की बेटी. मैं भी एक स्ट्रग्लर हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>25 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने निभाया था मां का किरदार</strong><br />इस फिल्म में सोनाली ने ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था. उस वक्त उनकी रियल एज 25 साल की थी. फिल्म में वो संजय दत्त की पत्नी बनी थी. इतनी कम उम्र में मां का किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. इस सवाल के जवाब में सोनाली ने कहा- मैंने कभी इसे माइंड नहीं किया क्योंकि मैं एक कैरेक्टर प्ले कर रही थी. हालांकि, उन्हें इस बात की जरूर चिंता थी कि उनके और संजय दत्त के बीच हाइट ज्यादा है. शुरू में उन्हें नहीं पता था कि ऋतिक रोशन की मां को रोल करना है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/zaira-wasim-birthday-special-successful-journey-quit-industry-for-religion-2808345"><strong>धर्म के लिए छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड, 3 फिल्मों ने ही बना दिया था हिट एक्ट्रेस, अब क्या कर रही है 24 साल की ये मुस्लिम स्टार</strong></a></p>

from 'वो मैं नहीं था जिसने काले हिरण को मारा...' सलमान खान ने दिया था ऐसा कबूलनामा, किसी को बचाने की तरफ था इशारा? https://ift.tt/zLh50u6

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post