<p style="text-align: justify;"><strong>Karan- Arjun:</strong> शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर राकेश रोशन की 1995 की फिल्म ‘करण अर्जुन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. राकेश रोशन की डायरेक्शनल इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म के बाद शाहरुख और सलमान खान का स्टारडम भी काफी ऊंचा हो गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के सेट पर दोनों एक्टर ने ऐसी हरकत की थी कि राकेश रोशन के हाथ पांव फूल गए थे. चलिए यहां आपको मजेदार किस्सा बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेट पर सलमान-शाहरुख की हरकत से कांप उठे थे राकेश रोशन<br /></strong>दरअसल हाल ही में निर्देशक राकेश रोशन ने Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में उस किस्से का खुलासा किया था. राकेश रोशन ने खुलासा किया कि सेट पर सलमान ने शाहरुख को बंदूक से गोली मार दी थी. हालांकि, ये रियल नहीं थी. सुल्तान स्टार ने फिल्म के एक्शन डायरेक्टर से एक खाली बंदूक उधार ली थी और सेट पर सभी के साथ मज़ाक किया. सेट पर शाहरुख और सलमान ने झगड़ा करने का नाटक किया और जब सलमान ने उन्हें 'गोली' मारी तो ज़ीरो स्टार कलाबाज़ी खाते हुए ज़मीन पर गिर पड़े. राकेश ने आगे बताया कि जब उन्होंने ये देखा तो उनके हाथ कांप रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/XbpBZDs" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>राकेश रोशन ने सलमान-शाहरुख को दी थी ये वॉर्निंग</strong><br />राकेश ने आगे कहा, “मुझे याद है मैंने कहा था ऐसे मत किया करो यार. ये कोई मज़ाक है? ये बहुत सीरियस बात है. सेट पर किसी को झटका लग सकता है और उसकी मौत हो सकती है. लेकिन उस समय वे बच्चे थे</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लॉकबस्टर रही थी ‘</strong><strong>करण-अर्जुन’</strong><br />बता दें कि रिलीज होने के बाद ‘करण-अर्जुन’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर हावी रही बल्कि 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' भी बन गई थी. इसकी सफलता की सबसे बड़ी वजह देश के दो सबसे बड़े सितारों <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/oM8v0qg" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> और सलमान खान की कास्टिंग जो पहली बार स्क्रीन पर एक साथ दिखाई दिए थे. फिल्म में फिल्म में काजोल, अमरीश पुरी, राखी गुलज़ार और ममता कुलकर्णी ने भी अहम रोल प्ले किया था. अब करण अर्जुन 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/OcaWkLC Assembly Election 2024: अक्षय कुमार ने मुंबई में डाला वोट, कहा- सभी लोग आएं और अपने मत का इस्तेमाल करें</a></strong></p>
from Kanguva Box Office Collection Day 6: सूर्या की 'कंगुवा' का मंगल रहा भारी, 350 करोड़ी फिल्म छठे दिन 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई https://ift.tt/dpXQUCD
from Kanguva Box Office Collection Day 6: सूर्या की 'कंगुवा' का मंगल रहा भारी, 350 करोड़ी फिल्म छठे दिन 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई https://ift.tt/dpXQUCD
Tags
Bollywood gupsub