जब श्रीदेवी संग एक खास सीन के लिए कॉकरोच को पिलाई गई थी शराब, किस्सा जान छूट जाएगी हंसी

<p style="text-align: justify;"><strong>Mr India:</strong> अनिल कपूर और श्रीदेवी की 1987 में आई फिल्म &lsquo;मिस्टर इंडिया&rsquo; हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म हैं. ये फिल्म अपने समय से बहुत आगे थी. दिलचस्प कहानी, शानदार निर्देशन और सभी सितारों की जबरदस्त एक्टिंग की वजह से इस फिल्म की आज भी काफी तारीफ होती है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने सेट से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे. उन्होंने फिल्म में श्रीदेवी का कॉकरोच संग भी मजेदार किस्सा सुनाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीदेवी संग सीन के लिए कॉकरोच को पिलाई गई थी शराब</strong><br />दरअसल डेली पोस्ट से बात करते हुए, शेखर ने खुलासा किया कि फिल्म में कॉकरोच और श्रीदेवी का एक सीन था. अब सवाल ये था कि कॉकरोच से कैसे एक्टिंग कराई थी. उन्होंने बताया कि फिर उन्होंने और सिनेमैटोग्राफर बाबा आज़मी ने कॉकरोच के सामने कुछ रम डालने का फैसला किया था. उन्होंने खुलासा किया, &ldquo;मैं और बाबा आजमी, हम सोच रहे थे कि कॉकरोच को कैसे एक्टिव किया जाए? हमने सोचा कि चलो ओल्ड मॉन्क रम की एक बोतल ले लें... हमने कॉकरोच के सामने थोड़ी सी रम डाल दी... हमने सोचा कि यह पीएगा और हरकत करेगा (हंसते हुए). हमें वास्तव में ऐसा लगा जैसे कॉकरोच नशे में धुत हो गया है... शायद कॉकरोच को ओल्ड मोंक पसंद आई थी. "</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/6ruTQgs" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मिस्टर इंडिया' का आएगा सीक्वल</strong><br />मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर और श्रीदेवी के अलावा सतीश कौशिक, अमरीश पुरी और अन्नू कपूर जैसे दिग्गजों ने शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया था. हाला ही मेकर्स ने खुलासा किया था कि इसका सीक्वल फिलहाल प्री-मैच्योर स्टे ज पर है और जल्द ही इसके बनने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में, बोनी ने कहा, &ldquo;यह निश्चित रूप से वापस आएगा. जब इसे होना होगा, यह होगा. दरअसल, हाल ही में एक विदेशी स्टूडियो/पश्चिमी स्टूडियो ने मुझसे कॉन्टेक्ट किया था.यह ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर और उस विदेशी स्टूडियो का संयोजन हो सकता है। हम सहयोग कर सकते हैं. इसलिए, चीजें बहुत समयपूर्व स्तर पर हैं। मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता लेकिन ऐसा होगा. आने वाले समय में ऐसा जरूर होगा।&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/mN0FatV and Singham Again Clash: भूल भुलैया 3-सिंघम अगेन के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, बोलीं- इंडस्ट्री कैसे ग्रो करेगी?</a></strong></p>

from The Sabarmati Report Box Office Collection Day 6: मुट्ठीभर कमाई के लिए संघर्ष कर रही 'द साबरमती रिपोर्ट', छठे दिन बस जुटा पाई बस इतने नोट https://ift.tt/Jh1Qebs

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post