ब्रेक की अनाउंसमेंट के बाद विक्रांत मैसी ने की सेट पर वापसी, देहरादून में इस एक्ट्रेस संग कर रहे हैं शूट

<p style="text-align: justify;"><strong>Vikrant Massey Back On Set:</strong> बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में एक्टिंग से ब्रेक की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया है. विक्रांत ने अपने पोस्ट में एक्टिंग से ब्रेक की बात कही थी मगर लोगों ने उसे गलत समझकर रिटायरमेंट मान लिया था. जिसके बाद उन्होंने स्टटेमेंट शेयर करके सब साफ कर दिया है. एक्टिंग से ब्रेक के बीच विक्रांत ने अब सेट पर वापसी कर ली है. वो देहरादून में शनाया कपूर के साथ शूटिंग कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">विक्रांत ने अपने पोस्ट में बताया था कि साल 2025 में उनकी &nbsp;दो फिल्में आने वाली हैं. जिसमें से एख की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. इस फिल्म का नाम आंखों की गुस्ताखियां है. जिसमें वो शनाया कपूर के साथ नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शूटिंग की शुरू</strong><br />विक्रांत ने अपना ब्रेक अनाउंसमेंट कर दिया है मगर शूटिंग अभी भी बाकी है. वो अपने कमिटमेंट पूरे करने के लिए सेट पर वापस आ गए हैं. उन्होंने शनाया कपूर के साथ देहरागून में शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म से शनाया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. विक्रांत और शनाया की जोड़ी देखने के लिए फैंस बेताब हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें विक्रांत ने पोस्ट लिखा था-'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक एक्टर के तौर पर भी. तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू. हर चीज़ के लिए हमेशा ऋणी.' विक्रांत के इस पोस्ट के बाद लोग समझ रहे थे कि वो रिटायरमेंट ले रहे हैं. उसके बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट शेयर करके अपनी बात रखी थी.</p> <p style="text-align: justify;">विक्रांत ने कहा- 'मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. बस थक गया था. एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. घर की याद और हेल्थ भी प्रभावित हो रही हैं. लोगों ने इसे गलत पढ़ा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/6Ku25pj 2 Box Office Collection Day 1: रिलीज होते ही तूफान बनी &lsquo;पुष्पा 2&rsquo;, प्रीमियर के कुछ ही घंटों में कर डाली छप्परफाड़ कमाई</a></strong></p>

from 'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो', इरफान खान से तुलना होने के चलते डिप्रेशन में आए बाबिल खान, मां सुतापा ने किया खुलासा https://ift.tt/U4I1CMm

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post