<p style="text-align: justify;"><strong>Pushpa 2 Records:</strong> सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ऑफिशियली तौर पर अब भारतीय सिनेमा के किंग बन गए हैं. दरअसल उनकी एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है. सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2’ ने 4 दिसंबर को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नाइट प्रीव्यू के बाद 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर धूम मचा दी. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन घरेलू बाजार में सभी भाषाओं में 175.1 करोड़ का कलेक्शन कर देश की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. चलिए इसी के साथ यहां जानते इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बनाए ये नए रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">1- पुष्पा 2 बनी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म, तोड़ा एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर (223 करोड़ की कमाई) का रिकॉर्ड. </p> <p style="text-align: justify;">2-पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. इस फिल्म ने RRR (कुल 156 करोड़) को पछाड़ दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">3-भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (प्रीमियर सहित) 200 करोड़ की ग्रॉस ओपनिंग लेने वाली पहली फिल्म बनी है.</p> <p style="text-align: justify;">4-एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है पुष्पा 2. बता दें कि पुष्पा 2 ने तेलुगु में ओपनिंग डे पर 85 करोड़ और हिंदी में 67 करोड़ की कमाई की है. </p> <p style="text-align: justify;">5-2024 में पुष्पा 2 किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग बनी है. इसने प्रभास-की कल्कि 2898 एडी को मात दी है.</p> <p style="text-align: justify;">6-अल्लू अर्जुन के लिए सबसे बड़ी घरेलू, ओवरसीज और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनी पुष्पा 2.</p> <p style="text-align: justify;">7-निर्देशक सुकुमार के लिए सबसे बड़ी घरेलू, विदेशी और ओवरसीज ओपनिंग बनी पुष्पा 2</p> <p style="text-align: justify;">8-रश्मिका मंदाना के लिए भी सबसे बड़ी घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनी पुष्पा 2</p> <p style="text-align: justify;">9-पुष्पा 2 ने 67 करोड़ की कमाई के साथ जवान के 65.5 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन को मात देकर हिंदी भाषा में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">10- पुष्पा 2 नॉन हॉलिडे में सबसे बड़ी ओपनर बनी है.</p> <p style="text-align: justify;">11-पुष्पा 2 पहली साउथ इंडियन फिल्म है जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पुष्पा' की सीक्वल है 'पुष्पा 2'</strong><br />बता दें कि सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा 2' साल 2021 की ब्लॉकबस्ट 'पुष्पा द राइज' की सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ला और फहाद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत के किरदार में लाइमलाइट लूट ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/rashmika-mandanna-watched-pushpa-2-with-rumored-boy-friend-vijay-deverkonda-family-amid-dating-rumors-2837169">डेटिंग रूमर्स के बीच विजय देवरकोंडा की फैमिली संग 'श्रीवल्ली' ने देखी Pushpa 2, थिएटर से रश्मिका मंदाना की तस्वीरें वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from करण औजला के सामने कुछ नहीं हैं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट का प्राइज, इंडिया में इतने में बिक रहे हैं https://ift.tt/1lw87Ms
from करण औजला के सामने कुछ नहीं हैं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट का प्राइज, इंडिया में इतने में बिक रहे हैं https://ift.tt/1lw87Ms
Tags
Bollywood gupsub