Saif Ali Khan Attack: सो रहे थे सुरक्षा गार्ड, जानें- कैसे सैफ के घर में घुसा था हमलावर

<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Attack:</strong> बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी के तड़के सवेरे उनके घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्तर में है. गिरफ्तार किया गया आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. वहीं पुलिस ने मंगलवार को&nbsp; जानकारी दी कि मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता की इमारत में आरोपी दीवार फांदकर घुसा था और उस समय सुरक्षा गार्ड सो रहे थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने सैफ की बिल्डिंग में क्राइम सीन किया रिक्रिएट</strong><br />बता दें कि&nbsp;मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग में &lsquo;&lsquo;क्राइम सीन&rsquo;&rsquo; रिक्रिएट किया था. इस बिल्डिंग में सैफ अली खान का अपार्टमेंट है. खान (54) पर 15 जनवरी देर रात को उनके 12 मंजिला अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास (30) ने कई बार चाकू से हमला किया था. हमले में सैफ को कई चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई. जहां डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे ढाई इंच के चाकू के टुकडे़ को निकाला था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दीवार फांदकर सैफ की बिल्डिंग में घुसा था चोर</strong><br />हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, &lsquo;&lsquo;अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया.&rsquo;&rsquo;उन्होंने बताया, &lsquo;&lsquo;जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गहरी नींद में पाया, तो वह मेन गेट से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. शोर ना हो इसलिए आरोपी ने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर लिया था. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जांच में ये भी पता चला कि दो सुरक्षा गार्ड में से एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://ift.tt/nBRMAmr Ali Khan Attack:&nbsp;सैफ अली खान के घर पर पुलिस जुटा रही सबूत, अब जेह के कमरे में मिला आरोपी का नकाब</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from 'रीढ़ की हड्डी की चोट इतनी जल्दी सही हो गई?', हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान का फिट लुक देख फैंस ने उठाए सवाल https://ift.tt/GomLEg9

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post