Sky Force Screening: रक्षा मंत्री के लिए हुई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म देखकर राजनाथ सिंह ने की तारीफ

<p style="text-align: justify;"><strong>Sky Force Screening: </strong>अक्षय कुमार की अगली फिल्म Sky Force को लेकर चर्चा हो रही है. स्काई फोर्स के मेकर्स और अक्षय कुमार ने रक्षा मंत्री और एयरफोर्स के अफसरों के लिए दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म देखने के बाद स्काई फोर्स और अक्षय कुमार की तारीफ भी की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. वीर पहाड़िया सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड हैं. फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर जैसे स्टार भी हैं. &nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Joined CDS and three service chiefs at the special screening of &lsquo;Sky Force&rsquo;. The film narrates the story of Indian Air Force&rsquo;s bravery, courage and sacrifice during the 1965 War. I laud the makers of the film for their efforts. <a href="https://t.co/a6NBB7Qkto">pic.twitter.com/a6NBB7Qkto</a></p> &mdash; Rajnath Singh (@rajnathsingh) <a href="https://twitter.com/rajnathsingh/status/1881713128423277048?ref_src=twsrc%5Etfw">January 21, 2025</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">राजनाथ सिंह ने लिखा- स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में CDS और तीन सर्विस चीफ भी शामिल हुए. ये फिल्म 1965 वार के दौरान इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी, साहस और त्याग को दिखाती है. स्काई फोर्स बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स की में सराहना करता हूं. उन्होंने अक्षय के साथ कई फोटोज भी शेयर की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन फिल्मों में दिखे अक्षय कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अक्षय कुमार जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार को बहुत उम्मीदें हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. कुछ एक-दो ही फिल्में हैं जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया. अक्षय की बड़े मियां छोटे मिया, रक्षाबंधन, सिरफिरा, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज फ्लॉप रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अब अक्षय की जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3, भूत बंगला जैसी फिल्में रिलीज होंगी. अक्षय की अपकमिंग फिल्मों को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/nBRMAmr Ali Khan Attack:&nbsp;सैफ अली खान के घर पर पुलिस जुटा रही सबूत, अब जेह के कमरे में मिला आरोपी का नकाब</strong></a></p>

from 'रीढ़ की हड्डी की चोट इतनी जल्दी सही हो गई?', हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान का फिट लुक देख फैंस ने उठाए सवाल https://ift.tt/pKgmMtE

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post