Shekhar Kapur Padma Bhushan: शेखर कपूर को पद्म भूषण सम्मान, सरकार का जताया आभार, बोले- 'मैं भाग्यशाली'

<p style="text-align: justify;"><strong>Shekhar Kapur Padma Bhushan:</strong> केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले नागरिकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा कर दी है. पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले स्टार्स की लिस्ट में निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर का भी नाम शामिल है. कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार के साथ ही फैंस का आभार जताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेखर कपूर ने किया पोस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">शेखर कपूर ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए भारत सरकार का न केवल आभार जताया बल्कि खुद को भाग्यशाली भी बताया. उन्होंने लिखा, 'ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं बहुत आभारी हूं कि भारत सरकार ने मुझे पद्मभूषण के योग्य माना है.'</p> <p style="text-align: justify;">शेखर कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए आगे कहा, 'उम्मीद है कि ये पुरस्कार मुझे उस इंडस्ट्री की सेवा करने और उस खूबसूरत राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा जिसका मैं हिस्सा हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">What an honour! Am humbled that the Government of India has considered me to be deserving of a <a href="https://twitter.com/hashtag/Padmanbhushan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Padmanbhushan</a>. <br /><br />Hopefully this award will make me strive harder to serve the Industry that I am part of, and the beautiful Nation that I am so fortunate to belong to. <br /><br />Thank you also&hellip;</p> &mdash; Shekhar Kapur (@shekharkapur) <a href="https://twitter.com/shekharkapur/status/1883194006508577268?ref_src=twsrc%5Etfw">January 25, 2025</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">शेखर कपूर ने देश, सरकार के साथ ही फैंस का भी आभार जताया. उन्होंने कहा, 'हमारे फिल्म दर्शकों का भी धन्यवाद, मैं इसलिए हूं क्योंकि आप हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के सफल निर्देशकों में शुमार शेखर कपूर ने 1983 में आई फिल्म &lsquo;मासूम&rsquo; से निर्देशन की शुरुआत की थी. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर, शबाना आजमी अहम रोल में थे. इसके बाद उन्होंने 1987 की &lsquo;मिस्टर इंडिया&rsquo; का निर्देशन किया, जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और सतीश कौशिक समेत कई कलाकार अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म में अमरीश पुरी ने खलनायक मोगैम्बो की भूमिका निभाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">कपूर ने 1994 की फिल्म &lsquo;बैंडिट क्वीन&rsquo; के साथ &lsquo;बरसात&rsquo;, &lsquo;दुश्मनी&rsquo; जैसी सफल फिल्मों का भी निर्देशन किया. 2016 में कपूर ने माता अमृतानंदमयी देवी के नाम से प्रसिद्ध अम्मा पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई, जिसका नाम &lsquo;द साइंस ऑफ कम्पैशन&rsquo; है. शेखर ने 1998 में हॉलीवुड फिल्म &lsquo;एलिजाबेथ&rsquo; और फिर 2007 में &lsquo;एलिजाबेथ द गोल्डन एज&rsquo; बनाई. इसे भी काफी पसंद किया गया. 'एलिजाबेथ' को 1999 में बाफ्टा में उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया था.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें इस साल 7 व्यक्तियों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/4OvRQNc Day 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक, सेलेब्स ने यूं दी रिपब्लिक डे की बधाई</strong></a></p>

from बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरीवाला ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, तस्वीरों ने हाई किया इंटरनेट का पारा https://ift.tt/49yHV6E

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post