<p style="text-align: justify;"><strong>The Delhi Files Teaser: </strong>विवेक अग्निहोत्री की असल घटनाओं और कंट्रोवर्सियल मुद्दों पर आधारित फिल्मों ने पहले बहुत चर्चा बटोरी है. वहीं अब विवेक की अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ फिर से इतिहास और समाज के संवेदनशील पहलुओं को उजागर किया जाएगा. फिल्म की रिलीज से पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकर्स ने 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का टीजर रिलीज कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के टीजर से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक सामने आया है. दिग्गज एक्टर टीजर में एक दमदार और इंटेन्स अवतार में नजर आ रहे हैं. वे एक सुनसान कॉरिडोर में जलती हुई जीभ के साथ भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिख रहे हैं. उनका लुक काफी टफ है, सफेद दाढ़ी के साथ, चेहरे पर झुर्रियां और पूरे जोश के साथवे संविधान पढ़ते हुए काफी एक्साइटमेंट क्रिएट करते दिखे.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/7kPZsqaNGEM?si=f5czUrd7N53UxEP6" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' की स्टोरी लाइन<br /></strong>विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर', भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी. ये अग्निहोत्री की सोचने पर मजबूर करने वाली स्टोरीटेलिंग को जारी रखेगी. फिल्म भारतीय इतिहास के एक बहुत ही अहम और दर्दनाक चैप्टर को बड़े तरीके से दिखाती है. ये फिल्म बंगाल त्रासदी पर बेस्ड है, जो हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज होगी 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर'?<br /></strong>'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' इसी साल पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी.'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के अंदर की कहानी, जबरदस्त विजुअल्स और बेहतरीन एक्टिंग के साथ, ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर करेगी. फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पलवी जोशी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://ift.tt/g4WzRGa Day 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक, सेलेब्स ने यूं दी रिपब्लिक डे की बधाई</a></strong></p>
from बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरीवाला ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, तस्वीरों ने हाई किया इंटरनेट का पारा https://ift.tt/HaGOMzJ
from बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरीवाला ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, तस्वीरों ने हाई किया इंटरनेट का पारा https://ift.tt/HaGOMzJ
Tags
Bollywood gupsub