अटैकर को माफ कर देना चाहते हैं तैमूर, जेह ने पापा को दी प्लास्टिक की तलवार, सैफ अली खान ने किया खुलासा

<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan:</strong> बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत अब ठीक है. जब सैफ पर अटैक हुआ था तो उनके फैंस बहुत परेशान हो गए थे. सैफ की हेल्थ के बारे में जानने के लिए हर कोई चिंतित था. अब सैफ अपने घर आ चुके हैं और एक इंटरव्यू में अटैक के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों के रिएक्शन बताए हैं. जिन्हें पढ़ने के बाद आप तैमूर और जेहर को क्यूट कहेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सैफ ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनकी फैमिली ने कैसे रिएक्ट किया था. सैफ ने खुलासा किया कि तैमूर ने शुरू में सोचा था कि हमलावर को माफ कर देना चाहिए, क्योंकि उसे लगा कि वह बस भूखा है. हालांकि, सैफ ने माना कि पहले तो उन्हें सहानुभूति हुई, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि हमला कितना गंभीर था, तो उनका नज़रिया बदल गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अटैकर को माफ कर देना चाहिए</strong><br />सैफ ने कहा- तैमूर ने कहा कि उसे माफ कर देना चाहिए क्योंकि उसे लगता था कि वह आदमी भूखा था. मुझे भी लगता है कि मैं उसे माफ कर देता. मुझे उसके लिए बुरा लगता है - जब तक कि वह चाकू अंदर नहीं आ जाता और मेरी रीढ़ की हड्डी में दर्द नहीं होता और यह फैक्ट कि उसने मुझे मारने की कोशिश की. यहीं से मुझे उसके लिए बुरा लगना बंद हो गया. मैं समझता हूं कि उसने ऐसा क्यों किया. लेकिन उसने हद पार कर दी जब वह मुझ पर पागल हो गया. मैं समाज को दोष नहीं देता और मैं पुलिस या मुंबई या किसी और को दोष नहीं देता. मैं उस इलाके को ठीक से बंद न करने के लिए खुद को दोषी मानता हूं. लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि ऐसा होगा. मुझे विश्वास नहीं था कि हमारे साथ इस तरह की बात होगी. वो कहीं भी जा सकता था. यह सबसे अच्छा संभव परिणाम है-चाकू बिल्कुल भी न लगने के अलावा. मेरे पास बंदूक भी हुआ करती थी. सौभाग्य से, मेरे पास वो नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेह ने पापा को दी तलवार</strong><br />सैफ ने आगे बताया कि उनके छोटे बेटे जेह ने उन्हें प्लास्टिक की तलवार दी और कहा है, 'अगली बार जब चोर आएगा तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना.' वो कहता है, 'गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे बचाया.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/saif-ali-khan-revealed-his-son-taimur-asked-him-if-he-is-going-to-die-after-knife-attack-also-revealed-kareena-kapoor-reaction-2881045">'क्या आप मरने वाले हैं', जब हमले के बाद बेटे तैमूर ने खून से लथपथ सैफ से पूछी थी ये बात, एक्टर ने किया खुलासा</a></strong></p>

from Celebs Spotted: खुशी संग इवेंट में पहुंचे इब्राहिम, तो विक्की-रश्मिका ने किया ‘छावा’ का प्रमोशन, देखिए बाकी स्टार्स की तस्वीरें https://ift.tt/FXfTybA

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post