Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 13: दुनियाभर में बवाल काट रही 'छावा', 13वें दिन 500 करोड़ के हुई पार

<p style="text-align: justify;"><strong>Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 13:</strong> विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर &lsquo;छावा&rsquo; 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शुरुआत से ही ये ऐतिहासिक फिल्म देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है &nbsp;और अपने 13 दिनों के सफर में, यह 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म के रूप में उभरने के बाद, छावा ने अब ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं &lsquo;छावा&rsquo; ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;छावा&rsquo; ने 13वें दिन दुनियाभर में कितनी की कमाई?</strong> <br />विक्की कौशल की &lsquo;छावा&rsquo; को देश ही नहीं दुनियाभर की ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म पर नोटों की बारिश भी हो रही है. इस हिस्टोरिकल ड्रामा ने रिलीज के 13 दिनों में वर्ल्डवाइड छप्परफाड़ कमाई कर ली है. 13वें दिन तो इसने इतिहास ही रच दिया है. दरअसल ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.</p> <p style="text-align: justify;">सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने रिलीज के 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 509.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ जहां छावा <a title="विक्की कौशल" href="https://ift.tt/0JptFQA" data-type="interlinkingkeywords">विक्की कौशल</a> की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, वहीं पुष्पा 2: द रूल और एनिमल के बाद यह रश्मिका की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. &nbsp;मंगलवार को छावा के कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी, लेकिन बुधवार को महाशिवरात्रि होने के कारण फिल्म का कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी एक बार फिर बढ़ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कितनी हुई &lsquo;छावा&rsquo; की 13 दिनों की कुल कमाई</strong> <br />बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;छावा&rsquo; ने अपनी रिलीज के दूसरे बुधवार यानी 13वें दिन <a title="महाशिवरात्रि" href="https://ift.tt/ESnOsDX" data-type="interlinkingkeywords">महाशिवरात्रि</a> के मौके पर 21.75 करोड़ रुपये की कमाई की और अब भारत में इसका 13 दिनों का नेट कलेक्शन 385 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म का ग्रॉस इंडिया कलेक्शन 434.75 करोड़ रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://ift.tt/ijY5zIH साल पहले 13 करोड़ में खरीदा, अब 15 गुना बढ़ गई शाहरुख खान के मन्नत की कीमत</strong></a></p>

from 'मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं', मुस्लिम जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा https://ift.tt/C1T2cMd

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post