Sania Mirza Son Izhaan: सानिया मिर्जा के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्ममेकर ने दिया साइनिंग अमाउंट

<p style="text-align: justify;"><strong>Sania Mirza Son Izhaan: </strong>फराह खान यूट्यूब पर कुकिंग व्लॉग बनाती हैं. हाल ही में उनके वीडियो में सानिया मिर्जा नजर आईं. सानिया अपने बेटे इजहान के साथ दिखीं. इस व्लॉग में सानिया ने एक स्टोरी सुनाई जिसमें फराह ने उनके बेटे को साइनिंग अमाउंट दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फराह ने दिया साइनिंग अमाउंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">व्लॉग में सानिया बेटे इजहान के साथ बैठी हुई दिख रही हैं. उन्होंने फराह को लेकर फनी स्टोरी सुनाई. सानिया ने बताया कि जब मेरा बेटा इजहान हुआ था जो फराह उससे मिलने के लिए आती थीं. उस वक्त फराह ने इजहान को 10 रुपये दिए थे और मजाक करते हुए कहा था कि वो इजहान को फिल्मों में लॉन्च करेंगी. फिर फराह कहती हैं-100 तो बोल दे. तो सानिया ने कहा कि आपने 10 रुपये दिए थे. मैं झूठ नहीं बोलना चाहती.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/YE1ty6haZd0?si=DEAwF6fO3fKfrcqZ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/lERKJQ6h3eE?si=WMcUBfuVdvyq9CZP" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुई फराह और सानिया के बीच बॉन्डिंग?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक इंटरव्यू में फराह ने बताया था कि वो कैसे दोस्त बने. फराह ने कहा था कि सानिया को उन्होंने अपने शो में इंवाइट किया था, लेकिन उन्हें एक सही डेट नहीं मिली. इसके बजाय वो फराह के घर पर कॉफी के लिए मिली थीं. दोनों के बीच यहीं से बॉन्ड क्रिएट हुआ और वो अच्छे दोस्त बन गए. फराह ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से बाहर किसी से कनेक्ट करना बहुत रिफ्रेशिंग था, इसी कारण से उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग रही.</p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट पर फराह ने 2004 में मैं हूं ना से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उन्होंने ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. फराह खान को इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा जा रहा है. इस शो में वो जज हैं. शो में विकास खन्ना और रणवीर बरार भी जज हैं. शो में दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, फैजल, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम सिंह, गौरव खन्ना जैसे स्टार्स हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/FshzVX3 Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई के बाद जयपुर में दर्ज हुई एफआईआर</strong></a></p>

from Chhaava WW Box Office Collection Day 3: छा गई 'छावा', विक्की कौशल ने वर्ल्डवाइड तोड़ा अपनी इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड https://ift.tt/5IRxrQ7

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post