<p style="text-align: justify;"><strong>Chhaava Box Office Collection Day 4:</strong> विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये खूब नोट छाप रही है. ये ऐतिहासिक फिल्म छप्परफाड़ कमाई तो कर ही रही है साथ ही तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है. चौथे दिन फिल्म ने अपनी लागत तो वसूल की ही साथ ही 5 फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन</strong> <br /><a title="विक्की कौशल" href="https://ift.tt/jS3XxB1" data-type="interlinkingkeywords">विक्की कौशल</a> की ‘छावा’ ने रिलीज के चार दिनों में बवाल काट दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है और हर दिन शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘छावा’ ने 31 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ कमाए.तीसरे दिन ‘छावा’ की कमाई 48.5 करोड़ रही और सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 24 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ ‘छावा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपये हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘छावा’ ने चार दिनों में इन 5 फिल्मों को चटाई धूल</strong><br />‘छावा’ ने रिलीज के चार दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपनी 130 करोड़ की लागत से ज्यादा वसूल कर लिया है. वहीं अब इसने पहले मंडे को 5 फिल्मों को भी धूल चटा दी है. बता दें कि ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने भूल भुलैया 3, सिंगम अगेन और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के पहले मंडे के कलेक्शन के रिकॉर्ड को मात दी है.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>बता दें कि भूल भुलैया 3 ने पहले मंडे को 18 करोड़ रुपये कमाए थे.</li> <li>सिंगम अगेन की पहले मंडे की कमाई 18 करोड़ रुपये थी.</li> <li>कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने पहले सोमवार को 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया था</li> <li>स्काई फोर्स की पहले मंडे की कमाई 7 करोड़ रुपये थी</li> <li>मुंज्या ने पहले मंडे को 4 करोड़ का कलेक्शन किया था.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>‘छावा’ अब 200 करोड़ के क्लब में होगी शामिल</strong><br />‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शानदार है. फिल्म ने महज 4 दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.फिल्म जि रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है उसे देखते हुए तो ये एक या दो दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Chhaava Review: Vicky Kaushal को कई Level ऊपर ले जाएगी फिल्म! Akshaye और Vineet कर देंगे Shock!" src="https://www.youtube.com/embed/rHfUaevZ7yk" width="715" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-amitabh-bachchan-affair-with-rekha-jaya-bachchan-father-reacted-said-the-most-misunderstood-man-2886103"><strong>जब रेखा संग अमिताभ बच्चन के अफेयर रूमर्स पर जया बच्चन के पिता ने किया था रिएक्ट, दामाद के लिए कही थी चौंकाने वाली बात</strong></a><br /><br /></p>
from Chhaava WW Box Office Collection Day 3: छा गई 'छावा', विक्की कौशल ने वर्ल्डवाइड तोड़ा अपनी इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड https://ift.tt/PybEdCa
from Chhaava WW Box Office Collection Day 3: छा गई 'छावा', विक्की कौशल ने वर्ल्डवाइड तोड़ा अपनी इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड https://ift.tt/PybEdCa
Tags
Bollywood gupsub