युजवेंद्र चहल से एलिमिनी लेने पर धनश्री वर्मा हो रही हैं ट्रोल, लोग बोले- 'गैरों के पैसों से...'

<p style="text-align: justify;"><strong>Dhanashree Verma Troll For Taking &nbsp;Alimony&nbsp;From Chahal: </strong>कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल की शादी टूट चुकी है और ये जोड़ी अब तलाक के बाद अलग हो चुके हैं. इसी के साथ धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल से एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं अब कोरियोग्राफ एलिमिनी लेने के लिए काफी ट्रोल हो रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चहल से एलिमिनी लेने पर धनश्री वर्मा हो रही हैं ट्रोल</strong><br />दरअसल युजवेंद्र संग तलाक के तुरंत बाद कोरियोग्राफर धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो की एक झलक शेयर की थी. लेकिन ये पोस्ट शेयर करना उन्हें भारी पड़ गया है. दरअसल वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. नेटिज़ेंस ने उन्हें चहल से एलिमिनी लेने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धनश्री वर्मा को चोरनी बता रहे लोग</strong><br />एक यूजर ने पूछा, &ldquo;मैम 4.75 करोड़ रुपये अकाउंट में क्रेडिट हो गए?&rdquo; दूसरे ने लिखा, &ldquo;गैरों के पैसों से वीडियो शूट करते देखा.&rdquo; एक और ने कमेंट में लिखा था, &ldquo;आपदा को अवसर में बदल दिया.&rdquo; एक अन्य कमेंट में लिखा था, &ldquo;अगर दहेज मांगना अपराध है, तो गुजारा भत्ता भी अपराध है.&rdquo; एक यूजर ने धनश्री से पूछा कि क्या उनमें कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है और लिखा, "मुझे नहीं पता कि उन्हें धोखा मिला है या नहीं, लेकिन अगर मिला है, तो धोखा मिलने के बाद भी वह एलिमिनी के रूप में उनसे इतनी बड़ी रकम क्यों ले रही हैं. वह उनके पैसों के साथ कैसे रह सकती हैं? क्या उनमें कोई आत्म-सम्मान नहीं बचा है?" कुछ नेटिज़न्स ने धनश्री को "चोरनी" भी कहा.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Ikc5CBd" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/F2bofOQ" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/o9NtOy6" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/VoTshNg" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/LUXIEnx" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/fBYNhQt" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2020 में हुई थी चहल और धनश्री की शादी</strong><br />बता दें कि चहल और धनश्री &nbsp;2020 में शादी के बंधन में बंधे. हालांकि 20 मार्च 2025 को इनका तलाक हो गया. वैसे वे पहले से ही 18 महीने से अलग रह रहे थे. तलाक के दिन, चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को बताया था कि, "अदालत ने तलाक का फैसला सुनाया है, और दोनों पक्ष अब पति-पत्नी नहीं हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-tamannaah-bhatia-spotted-at-airport-in-denim-outfit-see-her-latest-pics-2909261"><strong>डेनिम आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Tamannaah Bhatia, नो मेकअप लुक में भी लगीं खूबसूरत, तस्वीरों पर दिल हारे फैंस</strong></a></p>

from Chhaava Box Office Collection Day 36: ‘छावा’ की बादशाहत बरकरार, 36वें दिन भी 'पुष्पा 2' को दी मात, 600 करोड़ से इंचभर रह गई दूर https://ift.tt/oOP19da

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post