Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह को सुसाइड के लिए किसने उकसाया? चैट से क्या खुलासे हुए? CBI रिपोर्ट के 10 पॉइंट्स जानें

<p style="text-align: justify;"><strong>Sushant Singh Rajput Closure Report: </strong>बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूर 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. साढ़े 4 साल की इन्वेस्टिगेशन के बाद अब सीबीआई ने इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट मुंबई कोर्ट में पेश कर दी है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान सुशांत की सोशल मीडिया चैट्स को MLAT के जरिए US जांच के लिए भेजा गया था. इस जांच में आया था कि उनके चैट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सीबीआई की रिपोर्ट में साफतौर पर सुसाइड बताया गया है. क्लोजर रिपोर्ट में इस केस से जुड़ी कई अहम बातें बताई गई हैं जिन्हें आप 10 पॉइंट्स में समझ सकते हैं.</p> <ol style="text-align: justify;"> <li>सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान सीबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो ये साबित कर पाए कि सुशांत को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया था.</li> <li>सीबीआई ने एक्टर को खुदकुशी करने के लिए उकसाने वाले दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.</li> <li>सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स की फोरेंसिक टीम ने एक्टर का गला घोंटने और जहर देने की आशंकाओं को भी नकार दिया है.</li> <li>सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत के मौत की असल वजह खुदकुशी ही बताई गई है.</li> <li>सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से सुशांत के सुसाइड और साजिश रचने के आरोपों को लेकर केस में जांच की थी. एम्स फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह की साजिश रचने से इनकार किया था.&nbsp;</li> <li>सुशांत की सोशल मीडिया चैट्स को MLAT के जरिए US भेजा गया था ताकि इसके जांच हो सके. इस इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि एक्टर के चैट्स में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.</li> <li>सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट सब्मिट करने के बाद भी अगर सुशांत का परिवार केस को कंटीन्यू करना चाहता है, तो वो मुंबई कोर्ट में वी प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल कर सकता है.</li> <li>सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने दिवंगत एक्टर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. हालांकि अब सीबीआई ने रिया और उनकी फैमिली को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है.</li> <li>रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिलने पर उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने कहा कि- 'मुझे गर्व है कि मैंने एक फौजी के परिवार का बचाव किया. मैं रिया चक्रवर्ती और परिवार को सलाम करता हूं. रिया को अनकही मुसीबतों का समाना करना पड़ा.' <div id="67def2e266896b42590df9a2" class="sub-blogs-wrap">&nbsp;</div> </li> <li>वकील ने ये भी कहा कि निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और परेड कराई गई. वे उम्मीद है कि ऐसा किसी भी केस में दोबारा नहीं होगा.</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sushant-singh-rajput-closure-report-rhea-chakraborty-reaction-after-getting-clean-chit-by-cbi-2909873">सुशांत सिंह सुसाइड केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, कर दिया ऐसा पोस्ट</a></strong></p>

from ‘वो मेरे गॉडपेरेंट हैं’, तमन्ना-विजय के ब्रेकअप की खबरों के बीच राशा थडानी ने किया बड़ा खुलासा https://ift.tt/BRkQWlJ

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post