तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप? असल वजह का हो गया खुलासा!

<p style="text-align: justify;"><strong>Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breaup Reason:</strong>&nbsp;तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. हालांकि रूमर्स फैले हुए हैं कि इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है. दरअसल दोनों ने अपनी एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी जिसके बाद इनके अलग होने की अफवाहें फैल गईं. वहीं अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ब्रेकअप की असल वजह का खुलासा हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमन्ना-विजय&nbsp; के ब्रेकअप की क्या है असल वजह?</strong> <br />दरअसल सियासत डेली की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब तमन्ना घर बसाने का दबाव महसूस कर रही थी. कथित तौर पर, तमन्ना लगभग 30 साल की है और अब वे शादी कर घर बसाने के लिए एक्साइटेड थीं. वहीं न्यूज पोर्टल ने दावा किया कि यही बात दोनों स्टार्स बीच "टेंशन का मुद्दा" बन गई . हालांकि एबीपी न्यूज इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहेंगे तमन्ना-विजय?&nbsp;</strong><br />इस हफ्ते की शुरुआत में पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'लस्ट स्टोरीज़ 2' स्टार्स अलग हो गए हैं. &nbsp;रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया था कि उन्होंने एक-दूसरे के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट बनाए रखी है और अच्छे दोस्त बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, &ldquo;तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ हफ़्ते पहले एक कपल के रूप में अलग हो गए, लेकिन वे अच्छे दोस्त बने रहने की योजना बना रहे हैं. सूत्र ने कहा, ''दोनों अपने-अपने शेड्यूल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'' हालांकि, अभी तक न तो तमन्ना और न ही विजय ने इस मामले पर कोई रिएक्शन दिया हैय</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने कब डेटिंग शुरू की थी?</strong><br />तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2022 में डेटिंग शुरू की थी. उन्हें नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में सुजॉय के घोष के सेगमेंट में एक साथ देखा गया था, जिसका प्रीमियर जून 2023 में हुआ था. महीनों की अटकलों के बाद, तमन्ना ने आखिरकार जून 2023 में फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में विजय संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बाद में, विजय वर्मा ने शुभंकर मिश्रा को उनके यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा थ उन्होंने अपने रिश्ते की घोषणा की क्योंकि वह अपनी भावनाओं को 'पिंजरे में' नहीं रखना चाहते थे. विजय ने कहा था, &ldquo;मुझे लगता है कि हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि अगर हम एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं और अगर हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो इसे छिपाने की कोई ज़रूरत नहीं है. किसी भी रिश्ते को छुपाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आप एक साथ बाहर नहीं जा सकते, आपके दोस्त आपकी तस्वीरें नहीं खींच सकते. मुझे ऐसे बैन पसंद नहीं हैं. ऐसा नहीं था कि मैं वहां रहना चाहता था, लेकिन मैं पिंजरे में बंद नहीं होना चाहता था. मैं अपनी फिलिंग्स को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहता था,''&nbsp; पर बताया।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/dzTxyVR Box Office Collection Day 20: 500 करोड़ी बनकर ही मानेगी &lsquo;छावा&rsquo;, कमाई में 20वें दिन फिर आई तेजी, 'स्त्री 2', 'जवान'-'पठान' को दी मात</strong></a></p>

from Sanam Teri Kasam के Harshvardhan Rane ने अपने Fans के साथ किया Special Meet Up! देखने लायक था नजारा https://ift.tt/sOG7nIl

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post