<p style="text-align: justify;"><strong>Chhaava Box Office Collection Day 25:</strong> विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है. इस बीच कई नई फिल्में आई और चली गई लेकिन ‘छावा’ का सिंहासन कोई नहीं हिला पाया. दरअसल इस फिल्म को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है यहां तक कि रिलीज के चौथे हफ्ते में भी ये फिल्म बवाल मचा रही है और जमकर कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>‘छावा’ ने रिलीज के 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?</strong> <br />‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को दर्शाने वाली फिल्म है. इस ऐतिहासिक ड्रामा में <a title="विक्की कौशल" href="https://ift.tt/RN2W3HZ" data-type="interlinkingkeywords">विक्की कौशल</a> ने लीड किरदार निभाया है. वहीं रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस मूवी ने पिछले 25 दिनों से बॉक्स ऑफस पर कोहराम मचाया हुआ है और ये जमकर कारोबार कर रही है. अपना बजट तो इसने रिलीज के महज 4 दिन में ही बटोर लिया था और तब से इसने मोटा मुनाफा कमा कर मेकर्स की तिजोरियों को भी नोटों से लबालब भर दिया है. फिर भी ‘छावा’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. चौथे वीकेड पर भी ‘छावा’ ने ताबड़तोड़ नोट छापे लेकिन चौथे मंडे इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.</li> <li>दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 180.25 करोड़ की कमाई की है.</li> <li>तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ का कारोबार किया था.</li> <li>वहीं 22वें दिन ‘छावा’ ने 8.75 करोड़ की कमाई की और 23वें दिन फिल्म ने 16.75 करोड़ का कलेक्शन किया.</li> <li>24वें दिन ‘छावा’ की कमाई 10.75 करोड़ रुपये रही.</li> <li>वहीं अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन की कमाई के शुरुआती कड़े आ गए हैं.</li> <li>सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे मंडे 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.</li> <li>इसी के साथ ‘छावा’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 526.05 करोड़ रुपये हो गई है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>‘छावा’ अब शाहरुख खान की पठान का कलेक्शन तोड़ने से है इंचभर दूर</strong><br />‘छावा’ ने इतिहास रचते हुए जबरदस्त कमाई कर ली है. ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और ये तमाम मूवीज के रिकॉर्ड भी ब्रेक करती आ जा रही है. फिलहाल ये फिल्म <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/Rpu1cAS" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ ही करोड़ दूर रह गई है. बता दें कि सैकनिल्क के मुताबिक पठान का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये था. वहीं छावा ने 25 दिनों में 526 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में ये फिल्म पठान को मात देने से महज 17 करोड़ दूर है. देखने वाली बात होगी कि क्या ‘छावा’ चौथे हफ्ते में पठान का गुरूर चूर चूर कर पाती है या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/br-chopra-thrown-out-govinda-from-office-for-rejecting-abhimanyu-role-in-mahabharat-2901303"><strong>बीआर चोपड़ा की महाभारत में ऑफर हुआ था अभिमन्यु का रोल, रिजेक्ट करने पर गोविंदा को ऑफिस से कर दिया था बाहर</strong></a></p>
from Sanjana Sanghi के लिए कैसे स्पेशल है IIFA, London में होने वाला है बड़ा धमाका! https://ift.tt/EjABqpm
from Sanjana Sanghi के लिए कैसे स्पेशल है IIFA, London में होने वाला है बड़ा धमाका! https://ift.tt/EjABqpm
Tags
Bollywood gupsub






