<p style="text-align: justify;"><strong>Anupria Goenka Audition For Sultan:</strong> सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आईं थीं. सलमान और अनुष्का की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अनुष्का ने फिल्म में आरफा का रोल निभाया था. मगर क्या आपको पता है एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए 12 ऑडिशन दिए थे मगर फिर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">अनुष्का के रोल के लिए जिस एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था वो कोई और नहीं बल्कि अनुप्रिया गोयनका हैं. अनुप्रिया बर्लिन फिल्म के बाद से छा गई हैं. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुल्तान के लिए दिए ऑडिशन के बारे में बात की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12 ऑडिशन दिए थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनुप्रिया ने इंटरव्यू में बताया कि 'मैंने सुल्तान के लिए ऑडिशन किया था, मेन पार्ट के लिए. तब वो लोग नए लोगों को ढूंढ रहे थे. उस समय मेरे कुछ 11-12 टेस्ट हुए थे. एक के बाद एक जैसे सीढ़ी चढ़ते हैं ना वैसे. पहले 1 ऑडिशन हुआ था फिर दूसरा ऑडिशन हुआ था. फिर म्यूजिक वीडियो टेस्ट, फिर वैभवी के साथ डांस टेस्ट. उसके बाद अली के साथ रीडिंग्स. काफी कुछ जैसे एक-एक करके सीढ़ी चढ़ते हैं वैसे. वो एक महीने का प्रोसेस बहुत प्यारा था. मैं खुश हूं कि मेरे लिए वो प्रोसेस सिर्फ 1 महीने का था. अगर वो 6-7 महीने का होता तो मैं एंग्जायटी में ही चली जाती.'</p> <p style="text-align: justify;">अनुप्रिया ने आगे कहा- 'मैं ऐसी थी जब तक मैं अली से मिली नहीं थी तब तक मुझे पता ही नहीं था कि मैं सुल्तान के लिए ऑडिशन दे रही हूं. वाईआरएफ में आपको ओरिजिनल स्क्रिप्ट नहीं दी जाती है, आपका दूसरी स्क्रिप्ट पर ऑडिशन होता है. जब मुझे पता चला कि ये सुल्तान के लिए है और मुझे नहीं मिला था तो बहुत दुख हुआ था.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें अनुप्रिया ने वाईआरएफ के साथ दो फिल्मों में काम किया है. एक वॉर और दूसरी टाइगर जिंदा है है. दोनों ही फिल्मों में अनुप्रिया की एक्टिंग को पसंद किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/hsIOzFn Legend Of Hanuman 6 on OTT: 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 6 के सभी एपिसोड कब और कहां देख सकेंगे?</a></strong></p>
from Touch Kiya Video Song: सनी देओल की 'जाट' से पहला गाना आउट, उर्वशी रौतेला ने 'टच किया' पर दिखाए कातिलाना मूव्स https://ift.tt/moSzJ4K
from Touch Kiya Video Song: सनी देओल की 'जाट' से पहला गाना आउट, उर्वशी रौतेला ने 'टच किया' पर दिखाए कातिलाना मूव्स https://ift.tt/moSzJ4K
Tags
Bollywood gupsub