<p style="text-align: justify;"><strong>Mukesh Chhabra Struggle: </strong>कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्म निर्माता मुकेश छाबड़ा ने अपने स्ट्रगल वाले दिनों को याद करते हुए बताया है कि वह 50 रुपए में गायक मीका सिंह के साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते थे. अपकमिंग सीरीज 'चमक: द कन्क्लूजन' के कलाकारों ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के सेट पर धूम मचा दी. एपिसोड के दौरान, मुकेश और मीका ने अपने पिछले सहयोगों को याद करते हुए मस्ती-मजाक किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैं इसके लिए हमेशा मीका सिंह का आभारी रहूंगा- मुकेश</strong></p> <p style="text-align: justify;">'चमक: द कन्क्लूजन' में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश ने मीका सिंह के साथ काम करने के अपने शुरुआती दिनों के बारे में एक किस्सा सुनाया. मुकेश ने कहा, "मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. उन्होंने मुझे पहला मौका दिया और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. यह देखना शानदार है कि हम दोनों कितने आगे निकल चुके हैं. मैं उनके साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने के लिए उत्सुक हूं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी शुरूआत </strong></p> <p style="text-align: justify;">मीका ने 'चमक: द कन्क्लूजन' में मुकेश के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा, "मुकेश छाबड़ा को बेहतरीन अभिनय करते देखना बहुत दिलचस्प है. मैं सभी को यह शो देखने की सलाह देता हूं. मुझे याद है जब मुकेश ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की थी, उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम किया. तब से लेकर आज तक उन्होंने जीवन में सब कुछ देखा है. उन्हें मिली सफलता, उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का नतीजा है. मुझे उनके सफर पर गर्व है. मैं बस इतना ही कहूंगा कि किसी को भी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, बस मेहनत करते रहना चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 अप्रैल को सोनी लिव पर होगा प्रीमियर </strong></p> <p style="text-align: justify;">म्यूजिकल थ्रिलर बताई जा रही 'चमक: द कन्क्लूजन' का निर्देशन और निर्माण रोहित जुगराज ने किया है. इसके साथ ही गीतांजलि मेहलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमित दुबे ने निर्माण किया है. ड्रामा के कलाकारों में मोहित मलिक, मनोज पाहवा, परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह शामिल हैं, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल अहम भूमिका में हैं. 'चमक: द कन्क्लूजन' का प्रीमियर 4 अप्रैल को सोनी लिव पर होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें -</strong></p> <p class="abp-article-title" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/jasmin-bhasin-aly-goni-when-got-marriedt-yeh-hai-mohabbatein-feame-krishna-mukherjee-revealed-2917615">जैस्मिन भसी और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्टर की बेस्टी ने कर दिया खुलासा</a></strong></p>
from पाकिस्तानी हसीना ने कभी बिकिनी पहन मचाया था बवाल, देख लीं ये फोटोज तो नहीं हटेंगी नजरें https://ift.tt/eb2kB69
from पाकिस्तानी हसीना ने कभी बिकिनी पहन मचाया था बवाल, देख लीं ये फोटोज तो नहीं हटेंगी नजरें https://ift.tt/eb2kB69
Tags
Bollywood gupsub