<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Post: </strong>अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अभिषेक बच्चन के उत्तराधिकारी होने को लेकर रिएक्ट किया था और अभिषेक की तारीफ की थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि वो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सिर्फ अभिषेक बच्चन की तारीफ क्यों करते हैं और ऐश्वर्या राय और जया बच्चन की तारीफ क्यों नहीं करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ बच्चन ने निकाला गुस्सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल में एक यूजर ने अमिताभ से पूछा था कि क्या वो आलोचक हैं? इस पर अमिताभ ने कहा था- आलोचक आप. क्योंकि आलोचना आपकी नौकरी है. आलोचना स्वागत, आपकी नौकरी. इस पर एक यूजर ने लिखा- बुड्ढा सठिया गया. अमिताभ ने इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा- एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आए, आप भी सठिया जाएंगे. परंतु हमारे यहां एक कहावत है- जो साठा, वो पाठा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आय, आप भी सठिया जाएँगे ।<br />परंतु हमारे यहाँ एक कहावत है - जो साठा, वो पाठा 🙏🙏</p> — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href="https://twitter.com/SrBachchan/status/1937038489947644161?ref_src=twsrc%5Etfw">June 23, 2025</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- हां हम करते हैं अभिषेक की प्रशंसा तो? इस पोस्ट पर लोगों ने सवाल किए थे कि वो घर की महिलाओं यानी अपनी बेटी, बहू और पत्नी की तारीफ नहीं करते हैं. इस पर अमिताभ ने कहा था- 'हां, मैं उनकी तारीफ अपने दिल में करता हूं. पब्लिकली नहीं. लेडीज के लिए रिस्पेक्ट.'</p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में अमिताभ बच्चन को घूमर, गणपथ में देखा गया था. 2024 में वो तमिल फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे. अब वो मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट रामायण में नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर रामायण में लीड रोल में हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जटायू के किरदार में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/ott-kangana-ranaut-show-lock-up-fame-azma-fallah-opened-up-about-she-looted-people-of-rs-50-lakhs-2967454#google_vignette"><strong>'रईसजादों को चंगुल में फंसा, चटपटी बातें कर ऐप के जरिए लूटे 40-50 लाख रुपए'...इस हसीना ने खुद किया खुलासा</strong></a></p>
from Panchayat Season 4 Review | Jeetu भैया - Rinki की Love Story पूरी? Acting शानदार पर Story फीकी https://ift.tt/Wu6DqsM
from Panchayat Season 4 Review | Jeetu भैया - Rinki की Love Story पूरी? Acting शानदार पर Story फीकी https://ift.tt/Wu6DqsM
Tags
Bollywood gupsub






