Housefull 5 Box Office Collection Day 19: ‘हाउसफुल 5’ को चाहिए बस 11 करोड़, फिर 'छावा' के बाद ऐसा करने वाली बन जाएगी दूसरी फिल्म

<p style="text-align: justify;"><strong>Housefull 5 Box Office Collection Day 19:</strong> अक्षय कुमार स्टारर और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; &nbsp;ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया है. लेकिन अब तीसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि इसे टिकट खिड़की पर हाउसफुल 5 से मुकाबला करना पड़ रहा है. चलिए यहां जानते हैं &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; &nbsp;ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>हाउसफुल 5</strong><strong>&rsquo; &nbsp;</strong><strong>ने 19वें दिन कितनी की कमाई</strong><strong>?</strong> <br />दो क्लाइमेक्स के साथ दो वर्जन में रिलीज हुई &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इसी के साथ इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दबाकर कलेक्शन भी किया है. अब ये 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. इस आंकड़े को पार करते ही ये बॉलीवुड में छावा के बाद 2025 की डबल सेंचुरी लगाने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;फिलहाल ये कॉमेडी थ्रिलर तीसरे हफ्ते में घटती कमाई के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की अब तक की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; &nbsp;ने रिलीज के 18 दिनों में 188.09 करोड़ की कमाई की है.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; &nbsp;ने रिलीज के 19वें दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.</li> <li>इसी के साथ &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; &nbsp;की 19 दिनों की कुल कमाई अब 189.34 करोड़ रुपये हो गई है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>हाउसफुल 5 हुई अक्षय की टॉप 5 फिल्मों में शामिल</strong><br />हाउसफुल 5 ने फाइनली अक्षय को वो खुशी दे दी है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. दरअस अक्षय कुमार ने अपनी हाउसफुल 5 से हिंदी सिनेमा में अपनी 2018 की साइंस-फिक्शन फैंटेसी एक्शन ड्रामा 2.0 के लाइफटाइम कलेक्शन 188 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ये फिल्म खिलाड़ी कुमार की 5वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. अक्षय की टॉप 5 फिल्मों में ये शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्में (नेट कलेक्शन)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>हाउसफुल 4 &ndash; 206 करोड़</li> <li>गुड न्यूज़ &ndash; 201.14 करोड़</li> <li>मिशन मंगल &ndash; 200.16 करोड़</li> <li>सूर्यवंशी &ndash; 195.04 करोड़</li> <li>हाउसफुल 5 &ndash; 189.34 करोड़</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-aamir-khan-sitaare-zameen-par-actor-spotted-with-girlfriend-gauri-spratt-see-their-pics-2968163"><strong>गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, एक दूसरे संग खूब खुश दिखी जोड़ी, तस्वीरें वायरल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बीच आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, देखें तस्वीर https://ift.tt/eiqjm2A

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post