राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी पर भड़कीं कंगना, बोलीं- ‘शादी से इंकार नहीं कर सकती थी लेकिन मर्डर प्लान...’

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranut on Raja Raghuvanshi murder case:</strong> राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 29 साल का राजा अपनी पत्नी सोनम संग मेघालय में हनीमून के लिया गया था. उसी दौरान उसकी लाश मिली. राजा का बेरहमी से मर्डर करने का आरोप उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी और दो अन्य लोगों पर है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस भयावह घटना पर अपना रिएक्शन देते हुए हुए इसे क्रूर, जघन्य और पूरी तरह से बेतुका बताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर दिया रिएक्शन</strong><br />कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा, "यह कितना बेतुका है!! एक महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता-पिता से डरती है लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड ब्लेडड मर्डर को प्लान कर सकती है. यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूँ!!! उफ्फ़ अब सिरदर्द हो रहा है!! वह तलाक भी नहीं ले सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती थी."</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/ZMDsjKQ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना ने कहा कितना क्रूर, जघन्य और बेतुका</strong><br />कंगना ने आगे लिखा, "कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख. मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं... हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं लेकिन यह सच नहीं है. बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है!!! अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजा रघुवंशी हत्याकांड के बारे में<br /></strong>सोनम और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कुछ दिनों बाद उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया ती. शिलांग पुलिस ने अब हत्या में शामिल तीन लोगों के लिए 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है. वहीं सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही केस में और खुलासे होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/4mLSskH Life&nbsp; Box Office Collection Day 5: मंडे को बुरी तरह पिटी 'ठग लाइफ', चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, कैसे निकालेगी बजट?</strong></a></p>

from Sonam Raghuvanshi Case Meme: दरवाजे से बाहर निकलकर भागते अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल, मीम की दुनिया में मचा बवाल https://ift.tt/M4prR5B

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post