'कॉलर ट्यून पर आपकी आवाज़ से परेशान हूं', अमिताभ बच्चन बोले - सरकार से कहो

<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan On Trolls:</strong> &nbsp;अब जब भी हम किसी को कॉल करने के लिए अपना फोन उठाते हैं, तो हमें सबसे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनाई देती है, जो लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें सावधान रहने की सलाह देते हैं. वहीं कुछ लोगों को हर बार फोन करने पर बिग बी की वॉइस सुनना इरिटेटिंग लगने लगा है इस वजह से कुछ ने तो सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर इसके लिए ट्रोल भी किया है. वहीं ट्रोलिंग होने पर अमिताभ बच्चन ने भी मजाकिया अंदाज में अपना रिएक्शन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिग बी ने ट्रोल को दिया करारा जवाब</strong><br />बता दें कि बिग बी को न केवल उनकी फिल्मों के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी जाना जाता है. वे अक्सर अपने फैंस के सवालों का जवाब देते रहते हैं वहीं ट्रोलिंग होने पर भी बिग बी मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हैं. हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नई फिल्म 'कालीधर लापता' के ट्रेलर को रीट्वीट करते हुए इसकी तारीफ की थी और लिखा था, "जी हां हुजूर, मैं भी एक फैन हूं तो !!! ???" इस पर एक यूजर ने जवाब देते हुए कहा, "तो फोन पे बोलना बंद करो भाई" बच्चन ने करारा जवाब देते हुए कहा, "सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा था सो किया"</p> <p style="text-align: justify;">इसी बीच एक अन्य ट्रोल ने लिखा, "सॉलिड गांजा फूकते हो सर." बिग बी ने भी इसका करारा जवाब दिया और लिखा, ''एक गांजा फूके हुए ही ऐसा लिख सकता है जैसा आपने लिखा है.''</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/5HMxUP1" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिग बी की आवाज में </strong><strong>फ़िशिंग अलर्ट कॉलर ट्यून बजाई जा रही</strong><br />फ़िशिंग अलर्ट कॉलर ट्यून फिलहाल भारतीय फ़ोन पर बिग बी की आवाज़ के साथ बजाई जा रही है. अभिनेता यूजर्स को बैंक, आयकर अधिकारी या किसी अन्य सरकारी अधिकारी होने का दावा करने वाले लोगों से आने वाली फ़र्जी कॉल को लेकर अलर्ट करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट</strong><br />अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो दिग्गज अभिनेता को आखिरी बार रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा 'वेट्टैयान' में देखा गया था, जिसका निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया था और सुबास्करन अलीराजा ने इसका निर्माण किया था. उनकी आखिरी पैन इंडिया रिलीज़ नाग अश्विन की साइंस-फ़िक्शन एक्शन-थ्रिलर 'कल्कि 2898 ई.' थी, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी और अन्य ने अहम रोल प्ले किया था. अमिताभ बच्चन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ आर बाल्की की 'द इंटर्न' रीमेक में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म रॉबर्ट डी नीरो-ऐनी हैथवे की 2015 की हॉलीवुड फ़िल्म का ऑफिशियल एडेप्टेशन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/NfX264n 5 Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे घटी &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; की कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, अक्षय भी जानकर होंगे खुश</strong></a></p>

from 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देख खुश हुए पाकिस्तानी सेलेब्स, दिलजीत दोसांझ की भी हो रही तारीफ https://ift.tt/4oWYdcG

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post