<p style="text-align: justify;"><strong>Film Maker Manish Gupta Stabbed Driver:</strong> मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. फेमस फिल्म डायरेक्टर पर अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला करने का आरोप है. ड्राइव ने बकाया वेतन को लेकर हुए विवाद के दौरान मनीष गुप्ता पर चाकू घोंपने का आरोप लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;">यह घटना कथित तौर पर 5 जून की शाम को वर्सोवा स्थित सागर संजोग बिल्डिंग में गुप्ता के आवास पर हुई थी.वहीं पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत के आधार पर फिल्म मेकर मनीष गुप्ता के खिलाफ 6 जून को मामला दर्ज किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />शिकायतकर्ता 38 वर्षीय मोहम्मद लश्कर पिछले तीन सालों से गुप्ता के ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था और उसे हर महीने 23,000 रुपये का वेतन मिलता था. एफआईआर के मुताबिक, लश्कर को अक्सर उसका वेतन देर से मिलता था.मई में उसका वेतन बिल्कुल नहीं दिया गया और 30 मई को उसे नौकरी से निकाल दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">3 जून को लश्कर ने गुप्ता को फोन करके बकाया रकम मांगी, गुप्ता ने कथित तौर पर उससे कहा कि उसे तभी वेतन मिलेगा जब वह काम पर वापस आएग ,इस बात पर विश्वास करके लश्कर 4 जून को काम पर वापस आ गया. लेकिन 5 जून को रात करीब 8:30 बजे, जब दोनों गुप्ता के वर्सोवा ऑफिस में थे, लश्कर ने एक बार फिर अपनी बकाया सैलरी के बारे में पूछा. इससे कथित तौर पर गुप्ता नाराज हो गए और ड्राइवर पर चिल्लाने लगे. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर रसोई का चाकू लिया और लश्कर के धड़ के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ड्राइवर ने फिल्म मेकर के खिलाफ दर्ज कराया केस</strong><br />घायल होने के बावजूद, लश्कर ऑफिस से बाहर निकलने में कामयाब रहा और फिर उसने मदद के लिए आवाज लगाई. पास में मौजूद एक ड्राइवर और बिल्डिंग का चौकीदार उसकी मदद के लिए तुरंत वहां पहुंचे. इसके बाद लश्कर एक ऑटो-रिक्शा लेकर विले पार्ले पश्चिम के कूपर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज हुआ. जब उसकी हालत स्थिर हुई, तो लश्कर वर्सोवा पुलिस स्टेशन गया और शिकायत दर्ज कराई.</p> <p style="text-align: justify;">लश्कर के बयान के आधार पर मनीष गुप्ता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें खतरनाक हथियार का इस्तेमाल करके गंभीर चोट पहुंचाने और शांति भंग करने की आशंका वाले अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप शामिल हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं मनीष गुप्ता</strong><br />बता दे कि मनीष गुप्ता रहस्य और द स्टोनमैन मर्डर्स जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. अभी तक उन्होंने इस घटना के बारे में कोई पब्लिक स्टेटमेंट जारी नहीं की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/oP6n4Ka Khan ने विदेश जाने की बजाय भारत में क्यों कराया कैंसर का इलाज? एक्ट्रेस ने बताई असल वजह</strong></a></p>
from Housefull 5 ने 24 घंटे से भी कम समय में बनाए ये 50 रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की गजब वापसी! https://ift.tt/Wi8Mm2v
from Housefull 5 ने 24 घंटे से भी कम समय में बनाए ये 50 रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की गजब वापसी! https://ift.tt/Wi8Mm2v
Tags
Bollywood gupsub






