अभिषेक बच्चन के करियर को पटरी पर लाएगी Housefull 5 ! बन सकती है 9 साल बाद एक्टर की पहली हिट फिल्म

<p style="text-align: justify;"><strong>Housefull 5:</strong> अभिषेक बच्चन ने हाउसफुल 5 से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. अभिनेता ने पहली बार 2016 में हाउसफुल 3 में अभिनय किया था और अब वह 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हाउसफुल 5 से सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं. इस फ़िल्म में अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है.हाउसफुल 5 की दमदार ओपनिंग हुई है और इसी के साथ इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'</strong><strong>हाउसफुल 5' </strong><strong>अभिषेक की 9 साल में बम सकती है पहली हिट<br /></strong>बता दें कि हाउसफुल 5 न केवल भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है, बल्कि यह अभिषेक बच्चन की लगभग एक दशक में पहली बॉक्स ऑफिस हिट भी बन सकती है. अभिषेक की आखिरी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म हाउसफुल 3 थी जो 2016 में रिलीज हुई थी. तब से अब तक अभिषेक ने नौ फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें से चार फ़िल्में थिएटर में रिलीज़ हुई हैं. ये हैं मनमर्जियाँ (2018), घूमर (2023), आई वांट टू टॉक (2024) और भोला (2023 कैमियो रोल). अभिषेक बच्चन की 2016 से अब तक थिएटर में रिलीज़ हुई फ़िल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आई वांट टू टॉक (2024) - 1.25 करोड़ रुपये (डिजास्टर)</li> <li>घूमर (2023) - 4.83 करोड़ रुपये (डिजास्टर)</li> <li>भोला (2023) - 82.04 करोड़ रुपये (फ्लॉप, कैमियो रोल)</li> <li>मनमर्जियां (2018) - 27.09 करोड़ रुपये (फ्लॉप)</li> <li>&nbsp;हाउसफुल 3 (2016) - 109.14 करोड़ रुपये (हिट)</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे कलेक्शन&nbsp;</strong><br />अगर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहती है तो यह अभिषेक बच्चन की नौ सालों में पहली बड़ी स्क्रीन सफलता होगी. संयोग से, उनकी आखिरी बॉक्स ऑफिस सफलता भी इसी फ्रैंचाइज़ की फिल्म को मिली थी. वहीं हाउसफुल 5 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 23 करोड़ से खाता खोला है.</p> <p style="text-align: justify;">इसी के साथ ये फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये कैसा परफॉर्म करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/mirzapur-season-4-golu-aka-shweta-tripathi-share-update-said-work-is-going-on-get-good-news-sooon-2958046"><strong>क्या जुलाई में आ रही है मिर्जुापुर 4? 'गोलू' ने दिया बड़ा अपडेट, बोलीं- जल्द मिलेगी अच्छी खबर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from Thug Life Public Reaction: Kamal Haasan, Mani Ratnam, STR; Big Names, Mixed Feelings https://ift.tt/HRqbrdl

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post