Housefull 5 ने बनाया परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन वाला अद्भुत रिकॉर्ड!

<p style="text-align: justify;"><strong>Housefull 5 Box Office Record Tradition:</strong> 'हाउसफुल 5' इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी का पांचवां पार्ट है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई करते हुए कमाल का रिकॉर्ड सेट किया है. ये कमाल का रिकॉर्ड इसलिए नहीं है क्योंकि फिल्म ने बहुत बड़ी ओपनिंग ली है. बल्कि ये रिकॉर्ड परंपरा, प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">असल में फिल्म ने ओपनिंग डे पर जैसे ही 25 करोड़ रुपये की कमाई की वैसे ही इसने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिस पर शायद खुद मेकर्स का भी ख्याल न गया हो. अगर आप एक्साइटेड हो रहे हैं कि आखिर ये कौन सा रिकॉर्ड है, तो तुरंत इसका जवाब भी जान लीजिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हाउसफुल 5' ने निभाई परंपरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">असल में साल 2010 में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने इसका पहला पार्ट उतारा तो फिल्म ने बढ़िया कमाई की. इसके बाद इसके अभी तक 5 किस्तें रिलीज की जा चुकी हैं. इस फिल्म की हर किस्त ने एक परंपरा को निभाया.</p> <p style="text-align: justify;">वो परंपरा ये है कि इस फ्रेंचाइजी की हर अगली फिल्म की ओपनिंग पिछली फिल्म से ज्यादा रही. यानी हर आने वाली फिल्म ने फ्रेंचाइजी की पिछली हर फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ा. और अब 'हाउसफुल 5' ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है और ये पिछली हर फिल्म से बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">नीचे टेबल में आप इसका सबूत भी देख सकते हैं.</p> <table style="border-collapse: collapse; width: 100%;" border="1"> <tbody> <tr> <td style="width: 33.3333%;"><strong>हाउसफुल फ्रेचाइजी की फिल्में</strong></td> <td style="width: 33.3333%;"><strong>साल</strong></td> <td style="width: 33.3333%;"><strong>फर्स्ट डे कलेक्शन (करोड़ रुपये में)</strong></td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">हाउसफुल</td> <td style="width: 33.3333%;">2010</td> <td style="width: 33.3333%;">10</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">हाउसफुल 2</td> <td style="width: 33.3333%;">2014</td> <td style="width: 33.3333%;">12.19</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">हाउसफुल 3</td> <td style="width: 33.3333%;">2016</td> <td style="width: 33.3333%;">15.23</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">हाउसफुल 4</td> <td style="width: 33.3333%;">2019</td> <td style="width: 33.3333%;">19.08</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">हाउसफुल 5</td> <td style="width: 33.3333%;">2025</td> <td style="width: 33.3333%;">23</td> </tr> </tbody> </table> <p style="text-align: justify;">आप ऊपर साफ देख सकते हैं कि 'हाउसफुल 5' ने पिछली चारों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' भी अब अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' से पीछे हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हाउसफुल 5' के बारे में</strong></p> <p style="text-align: justify;">डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने इस फिल्म को अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा नाना पाटेकर और संजय दत्त समेत 19 बड़े चेहरों के साथ बनाया है. बता दें कि इस फिल्म को करीब 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.</p>

from ब्राह्मण पिता, मुस्लिम मां की बेटी हैं मेट्रो इन दिनों की ये हसीना, जानें किस धर्म को करती हैं फॉलो? https://ift.tt/KCTHi9a

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post