Housefull 5 Box Office Collection Day 20: 'हाउसफुल 5' की रफ्तार पड़ी धीमी, लेकिन इतिहास रचने से एक कदम दूर है फिल्म, बनाने वाली है ये रिकॉर्ड

<p style="text-align: justify;"><strong>Housefull 5 Box Office Collection Day 20:</strong>&nbsp;साजिद नाडियाडवाला की &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है. फिल्म को इसके दो क्लाइमेक्स और दो वर्जन की वजह से खूब पॉपुलैरिटी मिली जिसके चलते दर्शकों में भी &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने अच्छी शुरुआत की और दो हफ्तों तक छप्परफाड़ कमाई भी की. लेकिन अब तीसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना कमाई की है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने 20वें दिन कितने करोड़ कमाए?</strong> <br />तरुण मनसुखानी निर्देशित &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इसी के साथ इस मल्टीस्टारर फिल्म ने &nbsp;अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. हालांकि तीसरे हफ्ते में अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म की कमाई कम हो रही है. दरअसल इसे आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज सितारे जमीन पर से मुकाबला करना पड़ रहा है. जिसके चलते &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं तीसरे बुधवार को इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने रिलीज के 19 दिनों में भारत में 190.19 करोड़ की कमाई की है.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने रिलीज के 20वें दिन भारत में 90 लाख का कलेक्शन किया है.</li> <li>इसी के साथ &lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; की 20 दिनों की कुल कमाई अब&nbsp; 191.09 करोड़ रुपये हो गई है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; इतिहास रचने से एक कदम दूर</strong><br />&lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; की कमाई में बेशक गिरावट आई है लेकिन ये फिल्म अब इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है. दरअसल ये 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है. फिल्म ने रिलीज के 20 दिनों में 190 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर दिया है. इसे बस अब 9 करोड़ की और जरूरत है. इसी के साथ ये छावा के बाद साल की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी,</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;हाउसफुल 5&rsquo; ने निकाल लिया कितना बजट?&nbsp;<br /></strong>&nbsp;अक्षय कुमार, रितेश देशमुख की फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसने रिलीज के 20 दिन में 191 करोड की कमाई कर अपनी लागत का कुल 84.89% वसूल कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में चौथे वीकेंड पर फिर से तेजी देखने को मिलेगी और ये अपने बजट वसूलने के करीब पहुंच जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/5Q7aSsj 2 OTT Release: अजय देवगन की 'रेड 2' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं ये फिल्म</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव की दर्दभरी थी पहली शादी, बोलीं- एक्स ससुरालवालों ने माफी मांगी https://ift.tt/FV9HP0n

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post