हानिया आमिर विवाद के बीच नीरू बाजवा ने डिलीट किए 'सरदार जी 3' के सभी पोस्ट, लोग बोले- 'आप दिलजीत से बेहतर हो'

<p style="text-align: justify;"><strong>Neeru Bajwa Deleted Sardaarji 3 Post:&nbsp;</strong><a title="पहलगाम" href="https://ift.tt/OWxU1lN" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> आतंकी हमले के बाद दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग का काफी विरोध हो रहा है. हालांकि मेकर्स इस फिल्म को भारत में नहीं विदेशों में रिलीज कर रहे हैं. लेकिन पाक्स्तानी एक्ट्रेस संग काम करने की वजह से दिलजीत की काफी आलोचना हो रही है और लोग उन्हें गद्दार कर बोल रहे हैं. इन सबके बीच रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसके मुताबिक सरदार जी 3 को लेकर हो रहे विवाद के बीच नीरू बाजवा ने अपने इंस्टा से इससे जुड़ी हर पोस्ट हटा दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीरू बाजवा ने सरदार जी 3 के पोस्ट हटाए</strong><br />एक रेडिट यूजर ने इंस्टाग्राम पेज 'Lollywoodspace' द्वारा एक पोस्ट शेयर की है. &nbsp;जिसमें दावा किया गया है कि नीरू बाजवा ने फिल्म की विदेश में रिलीज से एक दिन पहले सरदार जी 3 से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं. पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है. नीरू के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टीज़र दिखाया गया है, हालांकि, उनके हालिया पोस्ट में सरदार जी 3 का कोई जिक्र नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/eunylUg" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेटीजंस ने किया रिएक्ट</strong><br />इस पर रिएक्शन देते हुए, एक रेडिट यूजर ने कमेंट किया है, "मुझे याद है कि नीरू बाजवा उन कुछ पंजाबी अभिनेताओं में से एक थीं जिन्होंने <a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://ift.tt/RUht1K8" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a> और सोफिया कुरैशी की सराहना की थी." जबकि एक अन्य ने लिखा, "यह नीरू की बहादुरी है! उनका सम्मान करें!" एक अन्य ने कमेंट में लिखा था, "कम से कम किसी ने किसी को दिखाया तो है कि कुछ हिम्मत है."</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/5W3uXeD" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी है</strong><br />अमर हुंडल द्वारा निर्देशित, सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी है जो भूत शिकारियों (दिलजीत और हानिया द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हॉरर यूके हवेली में पहुंचते हैं. फिल्म में नीरू बाजवा ने भी एक अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो रही है, लेकिन 27 जून को विदेशों में रिलीज़ हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों हो रहा सरदार जी 3 का विवाद</strong><br />&nbsp;इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ही नहीं हैं, बल्कि नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला सहित कई अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी हैं. इस वजह से फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. वहीं&nbsp; दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से कहा, "जब यह फिल्म बनी थी, तब सब ठीक था... निर्माताओं का पैसा लगा हुआ है... तनाव शुरू होने से पहले फिल्म बन चुकी थी." उन्होंने कहा कि वे निर्माताओं के विदेश में फिल्म रिलीज करने के फैसले का समर्थन करते हैं क्योंकि फिल्म रिलीज ना होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/uOwDMgn Box Office Collection Day 7:&nbsp;&lsquo;कुबेर&rsquo; का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर, जानें- 7 दिनों का कुल कलेक्शन</strong></a></p>

from Harleen Rekhi Shares What It Felt Like When People Bowed to Touch Her Feet as Mata Sita https://ift.tt/bJfUIQ9

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post