<p style="text-align: justify;">अहान पांडे इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म सैयारा आते ही हर जगह छा गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और अहान इस सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं. अहान को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. अहान की पर्सनल लाइफ के बारे में कई लोगों को पता नहीं है. अहान अनन्या पांडे के कजिन हैं और उनकी बहन अलाना पांडे भी एक व्लॉगर हैं. अहान ने अपनी बहन अलाना के व्लॉग में एक बार बताया था कि वो शुरू में ज्वाइंट फैमिली के साथ रहते थे.</p> <p style="text-align: justify;">अहान ने व्लॉग में बताया था कि उनका मुंबई में एक चार फ्लोर का आलीशान घर था लेकिन उनकी फैमिली और चंकी पांडे की फैमिली एक ही घर में साथ में रहती थीं. उनकी दादी भी साथ में रहा करती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर के कॉरिडोर में रहे अहान</strong><br />अहान ने आगे कहा- 'मैं 14 साल की उम्र तक घर के कॉरिडोर में रहा हूं. मुझे घर में सबसे कम प्यार मिला है. ये मुझे इसलिए पता है क्योंकि मैं सात साल तक उस कॉरिडोर में रहा हूं.' अहान की बात पर उनकी बहन अलाना ने कहा था- 'वो कॉरिडोर नहीं था, रूम बनाया गया था.'</p> <p style="text-align: justify;">अहान ने कहा था- कॉरिडोर में ही रूम बनाया गया था. एक तरफ बाहर का रास्ता था और दूसरी तरफ मेरी दादी और डैड का बेडरूम था. मैं बीच के रास्ते में रहता था. साथ ही अहान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने पहली बार सिगरेट 15-16 सा की उम्र में पी थी. वो भी उनकी बहन अलाना ने ट्राई करवाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">सैयारा की बात करें तो इस फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आईं हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 132.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वीक डे में भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/w97c0Em Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर अहान-अनीत की ‘सैयारा’ बनी तूफान, 5वें दिन सलमान खान को दी मात, बना डाला ये रिकॉर्ड</a></strong></p>
from काजोल क्यों नहीं देखतीं हैं अपनी फिल्में ? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह, बोलीं- 'मैं बहुत बुरी...' https://ift.tt/tJgehVf
from काजोल क्यों नहीं देखतीं हैं अपनी फिल्में ? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह, बोलीं- 'मैं बहुत बुरी...' https://ift.tt/tJgehVf
Tags
Bollywood gupsub






