करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच थी केमिस्ट्री, फिर क्यों टूटी थी सगाई? इस फिल्म मेकर ने बताई शॉकिंग वजह

<p style="text-align: justify;">कभी करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन रिलेशनशिप में थे, दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर इनका रिश्ता अचानक टूट गया था जिसने हर किसी की हैरान किया था. इस जोड़ी ने 2002 की फ़िल्म &lsquo;हां मैंने भी प्यार किया&rsquo; में साथ काम भी किया था. अब इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन, ने अभिषेक और करिश्मा कपूर की हाई-प्रोफाइल सगाई और अचानक ब्रेकअप पर बात की है. &nbsp;फ़िल्म निर्माता ने करिश्मा के जीवन को "अशांत" बताया. वहीं उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल चुनौतियों का सामना करने के लिए कपूर सिस्टर्स और उनकी मां बबीता की हिम्मत की सराहना की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उथल-पुथल भरी रही कपूर सिस्टर्स की लाइफ</strong><br />जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के साथ बातचीत में, सुनील दर्शन ने करिश्मा के सफ़र को इमोशनली बेहद गहरा बताया.उन्होंने कहा, "कपूर बहनों के जीवन में नियति ने काफ़ी उथल-पुथल मचाई है. वे ख़ुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मां मिली जिसने हमेशा उनकी रक्षा करने की कोशिश की, भले ही इस प्रोसेस में उनसे ग़लतियां ही क्यों न हुई हों. बबीता जी भगवान नहीं हैं. वह एक इंसान हैं और ग़लतियां कर सकती हैं."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "इन लड़कियों की परवरिश बहुत प्यार और देखभाल से हुई. उनके करियर में उन्हें सहयोग मिला."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'करिश्मा और अभिषेक में केमिस्ट्री थी'</strong><br />करिश्मा और अभिषेक के बीच केमिस्ट्री की कमी के दावों के बारे में पूछे जाने पर, दर्शन ने इस बात पर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा, "केमिस्ट्री तो थी, आपको 'हां मैंने भी प्यार किया' देखनी चाहिए. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल ज़िंदगी के रिश्ते को दर्शाती है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों हुआ था करिश्मा और अभिषेक का ब्रेकअप</strong><br />उन्होंने कहा कि ब्रेकअप उनके कनेक्शन की कमी की वजह से नहीं, बल्कि बाहरी दबावों की वजह से हुआ था. उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी उनके अंदरूनी माहौल से बाहर की बातें प्रॉब्लम पैदा करती हैं और पूरी बात बिगाड़ देती हैं. मुझे लगता था कि उस समय तक सब कुछ ठीक था. मुझे अब भी लगता है कि करिश्मा और करीना, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करिश्मा और अभिषेक की अचानक टूट गई थी सगाई</strong><br />बता दें कि अक्टूबर 2002 में, जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन की पार्टी में करिश्मा और अभिषेक की सगाई की पब्लिकली अनाउंसमेंट की थी. हालाँकि, जनवरी 2003 तक, बिना किसी खास कारण के सगाई टूट गई, जिससे मीडिया में खूब चर्चा हुई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभिषेक-करिश्मा ने कर ली थी अलग-अलग लोगों संग शादी</strong><br />अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी की. उनकी एक बेटी आराध्या है. दूसरी ओर, करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा की ये शादी काफी तकलीफदेह रही और उन्होने बाद में तलाक भी ले लिया था. वह दो बच्चों की सिंगल मदर है. वहीं हाल ही में करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/saiyaara-box-office-collection-day-7-ahaan-panday-aneet-padda-film-seventh-day-thursday-first-week-collection-beat-sitaare-zameen-par-2984944"><strong>हर दिन गजब कर रही 'सैयारा', पहले हफ्ते में 'छावा' के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी दूसरी फिल्म, छप्पर फाड़ है 7 दिनों का कलेक्शन</strong></a></p>

from War 2 को सबसे बड़ी हिट फिल्म बनाएंगे जूनियर एनटीआर, ये रहीं 5 बड़ी वजहें https://ift.tt/xRBhXID

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post