<p style="text-align: justify;">‘सन ऑफ सरदार 2’ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और धनुष इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. दोनों के डेटिंग रूमर्स तब फैलने शुरू हुए जब धनुष 'सन ऑफ सरदार' के इवेंट में गेस्ट लिस्ट में शामिल हुए थे और बाद में उन्हें मृणाल की बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट किया गया. तब से, फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो है. दिलचस्प बात ये है कि मृणाल ठाकुर धनुष की बहनों को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करती हैं</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धनुष की बहनों को सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं मृणाल</strong><br />बता दें कि धनुष की दो बड़ी बहने हैं डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता. मृणाल इन दोनों को इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करती हैं और एक्टर की सिस्टर्स भी मृणाल को फ़ॉलो कर रही हैं. ऐसे में धनुष और मृणाल की डेटिंग के रूमर्स अब और तेज हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धनुष का अपनी बहनों के साथ गहरा रिश्ता</strong><br />धनुष की दोनों बड़ी बहनें, कार्तिका और विमला, डॉक्टर हैं और सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी फैमिली लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं और अपने फ़ॉलोअर्स को अपडेट रखती हैंय धनुष अपनी बहनों के बेहद क़रीब माने जाते हैं, कथित तौर पर वे महीने में कम से कम दो बार उनसे मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मृणाल ठाकुर और धनुष के बीच डेटिंग की अफवाहें</strong><br />मृणाल ठाकुर और धनुष के बीच रोमांस की अफवाहें जोरों पर हैं. ये भी कहा जा रहा है कि हाल ही में दोनों को एक-दूसरे से नज़रें चुराते और चुपके से हाथ पकड़े हुए भी देखा गया. वहीं न्यूज़18 के एक करीबी सूत्र ने भी कंफर्म किया है कि दोनों स्टार्स के बीच कुछ पक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दिलचस्प बात यह है कि मृणाल के हालिया इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर शुरुआत में किसी का ध्यान नहीं गया था. लेकिन धनुष के साथ उनकी बढ़ती नज़दीकियों की अफवाहों को देखते हुए, फैंस अब सोच रहे हैं कि क्या यह छोटा सा सोशल मीडिया कदम किसी गहरे रिश्ते का संकेत देता है. इससे कई लोगों को यह भी लगा कि धनुष ने उन्हें अपने परिवार से मिलवा दिया होगा. हालांकि उनके रिश्ते की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड शॉदी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "हाँ, यह सच है कि वे डेटिंग कर रहे हैं. लेकिन यह बहुत नया है और उनका अपने रिश्ते को जनता या मीडिया के सामने आधिकारिक बनाने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही, वे बाहर घूमने-फिरने और देखे जाने से भी बेफिक्र हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सीता रमन' की सफलता के बाद से शुरु हुई डेटिंग? </strong><br />कथित तौर पर मृणाल और धनुष के बीच रिश्ते तब बदलने लगे जब उनकी फिल्म 'सीता रमन' ने सक्सेस हासिल की. बताया जाता है कि इसी दौरान धनुष के साथ उनका रिश्ता और भी मज़बूत होने लगा. हालांकि एक्ट्रेस साउथ में प्रोजेक्ट्स तलाश रही हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई में अपने काम से दूरी नहीं बनाई है. वह वर्तमान में अदिवी शेष के साथ 'डकैत: अ लव स्टोरी' की शूटिंग में बिजी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/son-of-sardaar-2-box-office-collection-day-5-ajay-devgn-film-fifth-day-tuesday-collection-in-india-amid-saiyaara-dhadak-2-mahavtar-narsimha-2991157"><strong>'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई में मंगलवार को आई मामूली तेजी, फिर भी 5 दिन में 30 करोड़ी भी नहीं बन पाई फिल्म, बजट वसूलना मुश्किल!</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from देसी भी, ग्लैम भी! 15 अगस्त पर पहनें खादी, कंगना और सोनम जैसे सेलेब्स से लें स्टाइल इंस्पिरेशन https://ift.tt/vXIusQb
from देसी भी, ग्लैम भी! 15 अगस्त पर पहनें खादी, कंगना और सोनम जैसे सेलेब्स से लें स्टाइल इंस्पिरेशन https://ift.tt/vXIusQb
Tags
Bollywood gupsub






