<p style="text-align: justify;">लग रहा है कि ईशा देओल से अलग होने के बाद उनके एक्स पति भरत तख्तानी मूव ऑन कर गए हैं और उनकी लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री भी हो गई है. हाल ही में बिजनेसमैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसे देखने के बाद रूमर्स फैल गए हैं कि ईशा से अलग होने के बाद भरत तख्तानी को फिर से प्यार मिल गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईशा देओल के एक्स हसबैंड की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री</strong><br />भरत तख्तानी ने जिस मिस्ट्री गर्ल संग अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की है उनका नाम मेघना लखानी बताया जा रहा है. तस्वीर में, भरत मेघना को गले लगाए हुए और एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में, ईशा देओल के एक्स पति ने लिखा, "परिवार में आपका स्वागत है, ये ऑफिशियल है."</p> <p style="text-align: justify;">मेघना ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस स्टोरी को दोबारा शेयर किया. इसके अलावा, उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह भरत के साथ पोज़ देती नज़र आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/O08nBL6" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/cRZSP0G" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भरत और ईशा के पैचअप की अफवाहें फैली हुई थीं </strong><br />भरत का किसी मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करना कई लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि हाल ही में ईशा और भरत परमार्थ निकेतन में पब्लिकली एक साथ नजर आए थे, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ गंगा आरती में भाग लिया था. इस यात्रा की तस्वीरों में एक्स कपल को एक साथ धार्मिक अनुष्ठान करते हुए देखा गया था. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि दोनों के बीच सुलह हो गई है. पिछले साल अपने तलाक की कंफर्मेशन के बाद से पहली बार दोनों साथ देखे गए थे. हालांकि अब भरत के किसी और संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने से ईशा संग उनके पैचअप के रूमर्स भी खारिज हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईशा देओल और भरत तख्तानी कब अलग हुए?</strong><br />ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद, यानी 2024 में, इस जोड़ी ने अलग होने की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने एक कंबांइड स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उनका सैपरेशन "म्युचुअल और एमिकेबल" है. उनके बयान में लिखा है, "हमने आपसी सहमति से और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है. हमारी लाइफ में इस बदलाव के दौरान, हमारे दोनों बच्चों के बेस्ट इंटरेस्ट हित और वेलफेयर हमारे लिए सबसे ऊपर है और रहेगाय हम चाहेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए." बता दें कि इस जोड़ी की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं, जो छह और चार साल की हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/param-sundari-box-office-collection-day-1-janhvi-kapoor-sidharth-malhotra-film-beat-mahavatar-narsimha-dhadak-to-24-film-opening-day-of-2025-3003777"><strong>Param Sundari Box Office 1:‘परम सुंदरी’ ने आते ही साल 2025 की 24 फिल्मों की कर दी छुट्टी, पहले दिन इतने करोड़ से खोला खाता</strong></a></p>
from बॉलीवुड में कौन किसे डेट कर रहा? किसका हो रहा है तलाक? जानें 2025 में स्टार्स का रिलेशनशिप स्टेटस https://ift.tt/qXBsNGh
from बॉलीवुड में कौन किसे डेट कर रहा? किसका हो रहा है तलाक? जानें 2025 में स्टार्स का रिलेशनशिप स्टेटस https://ift.tt/qXBsNGh
Tags
Bollywood gupsub






