Mahavatar Narsimha BO: महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास, नौवें दिन खुद का ही तोड़ दिया रिकॉर्ड, कमाई देख लगेगा झटका

<p style="text-align: justify;">अश्विन कुमार डायरेक्टेड फिल्म महावतार नरसिम्हा जबरदस्त कमाई कर रही है. खासतौर पर फिल्म का हिंदी वर्जन धमाका मचा रहा है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई. तभी से फिल्म शानदार कमाई कर रही है. फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. नौवें दिन तो फिल्म ने तूफान ला दिया है. फिल्म की कमाई पर सैयारा, धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्मों का भी असर नहीं पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नौवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन 15 करोड़ का कलेक्शन किया है. अभी तक फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े नहीं आए. लेकिन फिल्म अगर दूसरे शनिवार को 15 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 67.95 करोड़ हो जाएगा. ये फिल्म का अबतक का सबसे ज्यादा कलेक्शन होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">महावतार नरसिम्हा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन गई है. इससे पहले हनुमान ने 11 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रोडसाइड रोमियो ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं छोटा भीम ने साढ़े चार करोड़ की कमाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महावतार नरसिम्हा का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म ने पहले हफ्ते में टोटल 44.75 करोड़ कमाए थे. पहले दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवे दिन 7.7 करोड़, छठे दिन 7.7 करोड़, सातवें दि 7.5 करोड़ और आठवें दिन 7.7 करोड़ का कलेक्शन किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महावतार नरसिम्हा का हिंदी कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 29 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे शुक्रवार को 5 करोड़ और दूसरे शनिवार 11 करोड़ कमाए. जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है फिल्म दूसरे रविवार को भी धमाका करने की तैयारी में है और सभी को शॉक्ड कर देगी. इसी के साथ ट्रेड एनालिस्ट ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/dhadak-2-vs-son-of-sardar-2-box-office-collection-day-2-ajay-devgn-siddhant-chaturvedi-tripti-dimri-2989647#google_vignette"><strong>Dhadak 2 and Son of Sardar 2 BO: धड़क 2 की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, सन ऑफ सरदार 2 ने दूसरे दिन की इतनी कमाई</strong></a></p>

from शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड तो खुशी से गदगद हुईं साउथ हस्तियां, यूं दी बधाई https://ift.tt/7azlqE4

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post