456 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 4 दिन में बजट से ज्यादा कर ली कमाई, 'बागी 4' से लेकर 'वॉर 2'-'छावा' की कर दी छुट्टी

<p style="text-align: justify;">5 सितंबर को तीन बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हुईं थी टाइगर श्रॉफ की बागी 4, विवेक अग्निहोत्री की &lsquo;द बंगाल फाइल्स&rsquo; और &lsquo;साइलेंट कॉमेडी फिल्म &lsquo;उफ़ ये सियापा&rsquo;. हालांकि, इनमें से कोई भी उस हॉलीवुड फिल्म के हाईप और कलेक्शन की बराबरी नहीं कर पाई जिनका इन फिल्मो से क्लैश हुआ था. इस एक अंग्रेजी फिल्म ने हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. दरअसल ये फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स है जिसने सिनेमाघरों में, खासकर भारत में, धूम मचा रखी है. इस फिल्म ने महज चार दिन में अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>द कॉन्ज्यूरिंग 4&rsquo; </strong><strong>ने चार दिन में वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई<br /></strong>"द लास्ट राइट्स" "द कॉन्ज्यूरिंग" फ्रेंचाइज़ी की चौथी और आखिरी फिल्म है, जिसमें पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा ने फेमस पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लोरेन वॉरेन की अपनी भूमिकाएं रिपीट की है. यह फिल्म 5 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसने दुनिया भर में धमाकेदार शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 55 मिलियन डॉलर है.</p> <p style="text-align: justify;">चार दिनों में, फिल्म ने दुनिया भर में 194 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. अगर आंकड़ों को रुपये में बदला जाए, तो इसका बजट लगभग 456 करोड़ रुपये है, और कमाई इसने 1610 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म पहले ही ब्रेक-ईवन पॉइंट को पार कर चुकी है, और दिलचस्प बात ये ही कि इस फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>द कॉन्ज्यूरिंग 4&rsquo; </strong><strong>ने छावा-सैयारा सहित इन फिल्मों को छोड़ा पीछे<br /></strong>चार दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ, द कॉन्ज्यूरिंग 4 ने छावा (808 करोड़ रुपये), सैयारा (570 करोड़ रुपये) और महावतार नरसिम्हा (317 करोड़ रुपये) जैसी सबसे बड़ी भारतीय हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैय</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;द कॉन्ज्यूरिंग ने बागी 4-द बंगाल फाइल्स को धोया</strong><br />द कॉन्ज्यूरिंग का भारत में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज़ - बागी 4 और द बंगाल फाइल्स को धोकर रख दिया है और कॉन्ज्यूरिंग 4 भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फिल्म बन गई है. भारत में पहले हफ़्ते की अनुमानित कमाई 75-80 करोड़ रुपये को पार कर जाने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/baaghi-4-box-office-collection-day-4-tiger-shroff-sanjay-dutt-sonam-bajwa-film-fourth-day-monday-collection-net-in-india-3009245"><strong>Baaghi 4 box office collection day 4: 'बागी 4' की मंडे को घटी कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, जानें- 4 दिनों का टोटल कलेक्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from अमृता फडणवीस की 10 खुबसूरती तस्वीरें, देवेंद्र फडणवीस की बीवी के आगे फीकी पड़ जाती हैं बॉलीवुड हसीनाएं https://ift.tt/0XrKcs5

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post