'सलमान खान गंदे इंसान हैं, वो गुंडे हैं', दबंग डायरेक्टर ने फैमिली को लेकर भी बहुत कुछ कह दिया

<p style="text-align: justify;">फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को लेकर कई बातें कही हैं. उन्होंने सलमान खान को गुंडा, बुरा इंसान तक कह दिया. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान खान एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हैं. अभिनव ने सलमान खान के साथ काम किया था. उन्होंने सलमान की फिल्म दबंग को डायरेक्ट किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान खान को लेकर अभिनव ने ये क्या कह दिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्क्रीन संग बातचीत में अभिनव ने सलमान खान को बुरा इंसान कहा. उन्होंने कहा, 'सलमान कभी भी इंवॉल्व नहीं होते. वो एक्टिंग में इंटरेस्टेड भी नहीं हैं और पिछले 25 सालों से नहीं है. वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने की पावर में ज्यादा शौक है. लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वो गुंडा हैं. मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था. सलमान बदतमीज हैं. वो गंदे इंसान हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">आगे अभिनव ने सलमान खान की फैमिली की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पापा हैं. वो ऐसी फिल्म फैमिली से आते हैं जो 50 सालों से इंडस्ट्री में हैं. सलमान इसे आगे लेकर जा रहे हैं. वो लोग सजा देने वाले लोग हैं. वो पूरी प्रोसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म 'दबंग' के बारे में जानें</strong></p> <p>बता दें कि अभिनव दंबग के डायरेक्टर थे. दबंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था. फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर था. अरबाज खान ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सोनू सूद विलेन के रोल में थे. डिंपल कपाड़िया, ओम पुरी, अनुपम खेर और महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स भी थे.&nbsp;</p> <p>इस फिल्म के दो और पार्ट आ चुके हैं. पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था. वहीं दूसरा पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/south-cinema-film-lokah-chater-1-lead-heroine-kalyani-priyadarshan-10-glamorous-pictures-3008304"><strong>बड़े बाप की बेटी हैं लोकाह चैप्टर 1 में नजर आई लीड हीरोइन, इन 10 तस्वीरों में खूबसूरती देख आप भी दिल हार जाएंगे</strong></a></p>

from Box Office Collection: 'मद्रासी' की धूम, 'बागी 4' का बवाल, 'द बंगाल फाइल्स' का ऐसा हाल, देखें फर्स्ट वीकेंड किसने कितना कमाया https://ift.tt/TniYL5m

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post