<p style="text-align: justify;">शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो एक शानदार और आलीशान जिंदगी जीते हैं. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की नेटवर्थ 12490 करोड़ है. इतनी नेटवर्थ के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. शाहरुख के पास ऐसी कई कीमती चीजें हैं जो उन्हें इतने करोड़ का मालिक बना देती है. आइए आपको बताते हैं कि शाहरुख खान के पास क्या सबसे कीमती चीजें हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रोडक्शन हाउस (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट)</strong><br />शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से होती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की वैल्यू 500 करोड़ है. इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत 2002 में हुई थी. इस प्रोडक्शन हाउस के तले मैं हूं ना, ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में बना चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मन्नत</strong><br />कोई भी मुंबई जाता है तो उसका सपना होता है कि वो शाहरुख खान के घर मन्नत को देखने के लिए जरुर जाए. ये एक 6 स्टोरी, सी फेसिंग मैंशन है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मन्नत की कीमत 200 करोड़ है. मन्नत शाहरुख खान के किंग लाइफस्टाइल को दिखाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल टीम</strong><br />शाहरुख खान की अगर प्रोडक्शन हाउस के बाद किसी चीज से सबसे ज्यादा कमाई होती है तो वो है उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स. उनकी आईपीएल टीम तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के शाहरुख अकेले मालिक नहीं हैं. उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला के भी टीम में शेयर्स हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्राइवेट जेट</strong><br />जी हां शाहरुख खान के पास अपना प्राइवेट जेट भी है. उनके प्राइवेट जेट की कीमत करीब 260 करोड़ है. ये शाहरुख खान के पास सबसे लग्जीरियस चीडों में से एक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अलीबाग में बंगला</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख खान के वेकेशन होम की बात हो रही है तो उनके अलीबाग वाले घर को कोई कैसे भूल सकता है. उनके इस घर में बीच व्यू, लैविश इंटीरियर, वुडन डैक है.जो उनके अलीबाग वाले घर को और खूबसूरत बनाते हैं. <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/OnZ7RFY" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> अक्सर वेकेशन के लिए अपने अलीबाग वाले घर जाते रहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/prabhas-birthday-special-the-raja-saab-actor-net-worth-lavish-houses-in-hyderabad-mumbai-italy-3032384">Prabhas Birthday: हैदराबाद में महल, इटली में विला... कहां-कहां हैं प्रभास की प्रॉपर्टीज? नेटवर्थ भी जानें</a></strong></p>
from तब्बू की 10 तस्वीरें, जवानी में बेहद खूबसूरत दिखती थीं अजय देवगन की एक्स-गर्लफ्रेंड https://ift.tt/XdZKOo0
from तब्बू की 10 तस्वीरें, जवानी में बेहद खूबसूरत दिखती थीं अजय देवगन की एक्स-गर्लफ्रेंड https://ift.tt/XdZKOo0
Tags
Bollywood gupsub






