<p style="text-align: justify;">कन्नड़ फिल्मों के स्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को लोगों का खूब प्यार मिला है और अभी भी मिल रहा है. हर कोई फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. इसी वजह से फिल्म रिलीज के 22 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. कांतारा चैप्टर 1 की कमाई पर हर हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. ऋषभ शेट्टी ने फैसला किया हुआ है कि इस साल वो कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेंगे. ऋषभ जल्द ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा को पीछे छोड़ देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और तभी से छाई हुई है. फिल्म को लेकर लोगों में खूब क्रेज देखने को मिला है. खास बात ये है कि ऋषभ शेट्टी ने ही फिल्म को डायरेक्ट किया है और इसके लिए बहुत मेहनत भी की है. आइए आपको बताते हैं कांतारा चैप्टर 1 ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>22वें दिन किया इतना कलेक्शन</strong><br />सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट को मुताबिक कांतारा चैप्टर 1 ने 22वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. वीकडे में ये नंबर बुरा नहीं है. अब तक ये फिल्म रोज 10 करोड़ से ऊपर का ही कलेक्शन कर रही थी. गुरुवार को पहले बार कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन 1 डिजिट में गया है. जिसके बाद फिल्म को टोटल कलेक्शन 563.50 करोड़ हो गया है. बता दें फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ कलेक्शन करके कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/DzYYmTbsN84?si=AiQ3naQv0yH0eclc" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैयारा को तोड़ेगी रिकॉर्ड</strong><br />ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 की नजर अब अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म सैयारा पर टिकी हुई है. सैयारा का लाइफटाइम कलेक्शन 579.23 रहा है. कांतारा चैप्टर 1 को इसे तोड़ने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. वीकेंड पर फिर से कांतारा चैप्टर 1 की कमाई में इजाफा होता नजर आएगा और ये फिर से किसी न किसी फिल्म का रिकॉर्ड जरुर तोड़ देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/thamma-box-office-collection-day-3-ayushmann-khurrana-rashmika-mandanna-film-third-day-thursday-collection-beat-kajol-maa-3032851">Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर हावी हुई 'थामा', तीसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, काजोल की 'मां' को भी दी पटखनी</a></strong></p>
from बॉलीवुड की वो वैम्प, जिनसे रियल लाइफ में खौफ खाती थीं शादीशुदा महिलाएं, जवानी में दिखती थीं बला की हसीन https://ift.tt/fQnAY9O
from बॉलीवुड की वो वैम्प, जिनसे रियल लाइफ में खौफ खाती थीं शादीशुदा महिलाएं, जवानी में दिखती थीं बला की हसीन https://ift.tt/fQnAY9O
Tags
Bollywood gupsub






